48 वां श्री झुलेलाल   मंदिर स्थापना दिवस, मेला उत्सव तीन एवं चार नवंबर को ,चक्करभाटा में मनाया जाएगा

बिलासपुर:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु अमर धाम आश्रम का 48 वां  स्थापना मेला उत्सव तीन एवं चार नवंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ, संत लाल दास जी के सानिध्य में
झूलेलाल नगर चकरभाठा मैं मनाया जाएगा कार्यक्रम इस प्रकार  है 3 नवंबर रविवार सुबह 11:00 बजे पूज्य बहराणा साहब  की अखंड ज्योत प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी,  वह  भक्ति मय संगीत मय भजनों की प्रस्तुति चक्कर भाटा के मशहूर 🎤गायक रवि रूपवानी,व अनिल  पंजवानी के द्वारा दी जाएगी
1:00 देवपुरी दरबार साहब  रायपुर से  पूजनीय अम्मा मीरा देवी एवं बाहर से आए हुए संत महात्मा के द्वारा भक्तों को रूहानी दर्शन देंगे एवं अपनी अमृतवाणी से ज्ञान रूपी सत्संग की वर्षा करेंगे
2:00 बजे आम भंडारा एवं उसके बाद 4 बजे  पूज्य बहराणा साहब का तलाब में विसर्जन किया जाऐगा
,संध्या 7:00 बजे से  रात 10 :00 बजे तक सिंगर   दिव्यांश बालाजी के द्वारा भक्ति मय कार्यक्रम की प्रस्तुति दिगा  ,,  4 नवंबर दिन सोमवार
12:00 बजे से 2:00 बजे तक ग्वालियर के मशहूर सिंगर दिव्यांश बालाजी द्वारा भक्ति मय संगीत मय कार्यक्रम 💃🎤 के प्रस्तुति 3:00 पूज्य संत लाल दास जी के द्वारा अमृत रूपी सत्संग में ज्ञान की वर्षा करेंगे एवं प्रसाद वितरण
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व श्री झूलेलाल महीला  सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्य जन लगे हुए हैं


भवदीय
विजय दुसेजा