विजय दुसेजा की कलम से
बिलासपुर –::दिपावाली का नाम आता है सबसे पहले दिमाग में घंटी बजती है और पटाखे की आवाज कान में घूझंती है रंग-बिरंगे चिंगारियां फुवारे चकरी रॉकेट बड़े-बड़े एटम 💣बम,कई प्रकार के अलग-अलग वैरायटी के पटाखे आंखों के सामने नजर आते रहते हैं इस दिवाली में भी बाजार में पटाखे की 💈 दुकाने शहर में अलग-अलग जगह लगी हुई है शहर के हृदय स्थल सीएमडी कॉलेज में भी पटाखों की दुकान लगी हुई है 33 नंबर पटाखे दुकान के संचालक भागचंद पंजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष उच्च क्वालिटी के पटाखे कम रेट में उनके यहां उपलब्ध है नई नई वैरायटी में पटाखे इस बार मांगाए गए हैं जो कि हमारे यहां उपलब्ध है उन्होंने कहा कई सालों से वह पटाखों का अस्थाई व्यापार करते हैं दिवाली के समय में दुकान लगाते हैं उनका यह कहना है कि ग्राहक की संतुष्टि व खुशी ही हमारी कमाई है ग्राहक खुश है तो हमें बरकात हो जाएगी इसकी एक नजर हमें देखने को मिली जब हमारा पत्रकार न्यूज़ कवर करने वहां पहुंचा तो किन्नर समाज के भी कई लोग दिवाली की शुभकामनाएं देने निकले थे जैसे ही भागचंद की दुकान में पहुंचे तो भगवान झूलेलाल के भजन लोकगीत गाने लगे और उन्होंने भी कहा कि भागचंद बहुत ईमानदार को सज्जन व्यक्ति है हमेशा दिन दुखीयो की सेवा करता है और बहुत अच्छा व्यक्ति है मिलनसार हसमुख व्यक्ति तत्व के धनी है और एक से एक पटाखे उनके दुकान दुकान में उपलब्ध हैं जिनमें प्रमुख
क्रैक्लिंग टाइटेनिक, पेंटा स्काई एयरटेल आउट सायरन आकाश मलिक अनार रस्सी स्टार नाइट आकाश में जाकर रंग बिरंगी रोशनी छोड़ने वाले लैटिन पटाखे भी उनके दुकान में उपलब्ध है फुलझड़ी फुवारा बच्चों के लिए भी कम आवाज वाले छोटे-छोटे गोली टाइप पटाखे उपलब्ध है जो बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं वह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं चकरी हैं रस्सी है छोटे से लेकर बड़े तक फुवारे , छोटी से लेकर बड़ी मुर्गा शॉप उच्च कोटि के पटाखे भी उपलब्ध हैं जो कम रेट में लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं तो एक बार जरूर आए फटाका दुकान में नंबर 33में सेवा का एक अवसर जरूर दें