ममता मयी  माँ👩 कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा गरीबों को, खाद्य सामग्री वितरण की गई

बिलासपुर:- दिवाली के मौके पर सभी लोग कुछ ना कुछ करते रहते हैं कोई दीपक वितरण कर रहा है कोई कपड़े वितरण कर रहा है कोई मिठाइयां वितरण कर रहा है कोई पटाखे वितरण कर रहा है हर संस्था हर लोग अपने-अपने हिसाब से वितरण करते रहते हैं कोई आश्रम में कर रहा है तो कोई स्पॉट में पहुंचकर जैसे लोग मिल रहे हैं उनको देखकर वितरण कर रहे हैं सेवा के कार्य चल रहे हैं अच्छी बात है चलने चाहिए सेवा ही सच्ची खुशी है और मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है इसी बात को चरितार्थ करते हुए ममता मयी माँ कलावती दुसेजा फाउंडेशन कि सदस्य सोनम राजवानी, अमीत राजवानी के   द्वारा भी उन गरीब परिवारों को जो मंदिर के बाहर बैठे रहते हैं दिवाली के पूर्व बिस्कुट, केक 🎂, लाई का पैकेट बनाकर वितरण किया गया मनोहर टॉकीज के सामने हनुमान मंदिर के पास बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पास  जराहभाटा  , मंदिर के पास पैकेट बनाकर  वितरण किया गया
वह अन्य जगह में कपड़े चप्पल वितरण की गई
इस   सेवा  कार्य में विशेष सहयोग रहा सोनम राजवानी गोविंद दुसेजा लविषा, अमित राजवानी राज,
गुंजन , भारतीय दुसेजा  मिना राजवानी, का सहयोग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा