बिलासपुर:- देशभर में धनतेरस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया दिवाली का दिन भी करीब है सभी लोग खरीदारी में लगे हुए हैं बाजार सजी हुई हैं कोई पटाखे खरीद रहा है कोई कपड़े खरीद रहा है कोई मिठाइयां खरीद रहा है कोई कार🚗 कोई मोटरसाइकिल 🏍️ एंव इलेक्ट्रॉनिक सामान सभी लोग शॉपिंग करने में व्यस्त हैं ऐसे समय में और सच्ची खुशी तब होती है जब दूसरों के घरों में आपके द्वारा दीपक जलाया गया हो या दिवाली की मिठाई भेजी गई हो या कोई ऐसा कार्य किया हो जिससे सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान हो तो हकीकत में सच्ची दिवाली वही होती है ऐसा ही नेक कार्य हर त्यौहार वह हर समय साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के सदस्यों के द्वारा किया जाता है इस बार भी दिवाली के पूर्व ही 35 परिवारों के चेहरे पर मुस्कान ला दी उन्होंने दिवाली से पहले ही ऐसे जरूरतमंद परिवारों की खोज की वह उन्हें कपड़े मिठाइयां पटाखे एवं साथ में सुखा राशन भी दिया ताकि इन परिवारों की दिवाली अच्छी तरह से खुशी से मान सके सभी जरूरत मंद परिवारों ने साधु वासवानी सेंटर के सभी सदस्यों को धन्यवाद किया और शुभ आशीष दि , और कहा की
हमेशा जब भी ऐसा कोई तीज त्योहार आता है या तकलीफ होती है तो भगवान को हम याद करते ही हैं और भगवान के रूप में साधु वासवानी मिशन के सदस्यों को आपको भेज देता है हमारी मदद करने के लिए, भगवान तो कहते हैं मैं तो हर जगह हूं पर देखने के लिए आपको ये आंखें काम नहीं आएगी बल्कि भक्ति वाली आंखों से आप मुझे देख सकते हो समझ सकते हो पर पहचान सकते हो जरूरत है सच्चे मन से सेवा करने की जैसा कि दादा साधु वासवानी जेपी वासवानी हमेशा अपने सत्संग में दो बातों को जरुर बोलते थे और सबको कहते थे उस पर अमल जरूर करें ,
(सेवा से बड़ा कोई धन नहीं और इंसान हो या जानवर हो सबसे प्रेम करो )
किस समय भगवान किस रूप में आ जाए वह हमें पता नहीं क्या पता जानवर के रूप में आ जाए या वह इंसान के रूप में आ जाएं इसलिए सबसे प्रेम करो और दीन दुखियों की जरूरतमंदों की और बुजुर्गों की सेवा करो वह जो आपको आशीर्वाद देंगे वह ऐसी अनमोल दौलत है जिसे कोई ,चुरा नहीं सकता है ओर 🔥आग उसे जला नहीं सकती है
💧पानी उसे डूबा नहीं सकता है और वह अनमोल 💰धन है
आपका इस लोक के साथ-साथ उस परलोक में भी काम आएगा तो कमाई करनी है तो इस 💰धन की करो कागजों वाले धन की नहीं आज के इस सेवा कार्यों में साधु वासवानी मिशन सेंटर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है डॉक्टर रमेश कलवानी डॉक्टर अभिषेक कलवानी सपना कलवानी चित्रा पंजवानी नानक पंजवानी सिमी भक्तानी , एवं सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा