अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस

1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई

रायपुर/बिलासपुर:- संत कंवरराम नगर (कटोरातालाब) युवा परिषद के अध्यक्ष एवं संत कंवरराम सेवा समिती के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी महासचिव अजय वलेचा  ने बताया  कि संत कंवरराम नगर युवा परिषद एवं संत कंवरराम सेवा समिती के संयुक्त तत्वाधान में 1 नवम्बर शुक्रवार   को *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी* के शहादत दिवस पर संत कंवरराम नगर (कटोरातालाब) स्थित संत कंवरराम चौक पर रात्रि 9ः30 बजे महाआरती की गई व 85 दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई एवं ठीक 10ः00 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई। श्री मध्यानी व श्री वलेचा ने बताया कि उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने संतो का सिमरन कर संतो से आशीर्वाद लिया एवं इस दौरान किशनचंद निहलानी ने शांती पाठ कराया। एवं पवन प्रीतवानी व डा. गजवानी,  ने संतो के भजन गाए व समापन में भाई अमरलाल जी सभी के साथ मिलकर प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साई जल कुमार मसंद ,भाई अमरलाल जी , पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व पाषर्द जगदीश कलश , छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी,कविता शिव ग्वालानी ,किशनचंद निहलानी, प्रेम प्रकाश मध्यानी, अजय वलेचा,कमल लखानी,जय बजाज, पीताम्बर कोडवानी,पवन प्रीतवानी, प्रहलाद शादीजा , डॉ. गजवानी , बबला होतवानी, किशोर आहूजा,अमरदास खट्टर,अनेश बजाज,सर्वानंद मंधान,राजकुमार वासवानी , रूपचन्द पंजवानी , मनोहर चंदनानी , अमर चंदनानी, इंदु गोधवानी, धनेश मटलानी ,  चंद्रकुमार डोड़वानी , किशन मनुजा ,सुरेश कुमार छत्री, ओम प्रकाश पंजवानी,राजकुमार सोनी,रितेश वधवा,संजय  मोटवानी,विजय लहरवानी,पृथ्वीराज दयानी,वासु जीवन,नीलेश पंजवानी,अछूमल गावरी ,गिरीश लहेजा,राजकुमार पंजवानी ,हीरालाल रहेजा , रिंकु प्रेमचंदनानी, राजु  मनवानी,प्रकाश तीर्थानी, सन्नी मनुजा,बिरजू दयानी,विनोद संतवानी, सागर खटवानी सहित बड़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे