ब्रहमाकुमारी कला संस्कृति प्रभाग की पहल, कालजयी रचनाकारों की स्मृति में सम्मान श्रंखला प्रारंभ, मनाया गया दीपावली और भैय्यादूज मिलन

रीवा/बिलासपुर:- कालजयी रचनाकारो की स्मृति में क्षेत्र के कवियो-शायरो को सम्मान देने की प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कला-संस्कृति प्रभाग द्वारा जो पहल की गई है वह स्वागत-वंदन योग्य है जिसके लिये मै साधूवाद देता हॅू यह उदगार दीपावली मिलन और भैय्यादूज के शंतिधाम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गांधी अस्पताल के पूर्व संचालक डॉ0 सी0बी0शुक्ला ने व्यक्त किये। काव्य दीप संध्या की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रिका प्रसाद चन्द्र ने अपनी बात रखते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र में रचना धर्मिता को नई दिशा मिलेगी। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्राचार्य डॉ0 रश्मी शुक्ला, डॉ0 के.के. परौहा, इंजी. एल.एम. सिंह ने वरिष्ठ रचनाकार नारायण डिगवानी के 69वें जन्म दिवस पर अपनी बधाई देते हुये दीर्धायु होने की कामना की, डिगवानी की पहल पर हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा सभी सम्मानित लोगो को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कुक्कू स्पोर्टस के सौजन्य से जो दिये गये। कार्यक्रम सहयोगी बघेली सेना मंच के अध्यक्ष भृगुनाथ पांडे भ्रमर, हमएक है संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र मिश्रा ‘मणी’ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बी.के. प्रकाश ने किया। आभार प्रदर्शन बघेली सेवा मंच के अध्यक्ष भृगुनाथ पाण्डेय भ्रमर एवं हम एक हैं संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र मिश्र मणि ने किया।
कला संस्कृति प्रभाग की प्रमुख राजयोगिनी बी.के. निर्मला ने शुभकामनायें देते हुये कहा कि कला संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े लोगों का सम्मान निरंतर जारी रहेगा। दीपावली मिलन, भैय्यादूज मिलन एवं काव्य दीप संध्या के इस गरिमामयी आयोजन में विध्य क्षेत्र के कवियांे एवं शायरो में कवि उमेश मिश्रा विहान को लाल विक्रमजीत सिंह स्मृति सम्मान, अवध बिहारी पाण्ेय अवध को भगवती प्रसाद शुक्ल स्मृति सम्मान, रामकृष्ण द्विवेदी को पं0 ओम नारायण तिवारी स्मृति सम्मान, आशीष निर्मल को शंभू प्रसाद द्विवेदी शंभू काकू स्मृति सम्मान, डॉ0 अरूणा पाठक को नूर रीवानी स्मृति सम्मान, अमीनुद्दीन अमीन स्मृति सम्मान अमित द्विवेदी को, शायर हशमत रीवानी को प्रो0 आदित्य प्रताप सिंह स्मृति सम्मान, जावेद सौदागर को दर्शन राही स्मृति सम्मान-2024 प्रदान किया गया जिसका करतल ध्वनि से सभी ने स्वागत किया, सभी सम्मानित रचनाकारो ने अपनी रचनाओ की आतिशबाजी से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस यादगार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शायर रफीक रीवानी, योगेश त्रिपाठी, पूर्व प्रचार्य राजेन्द्र सिंह, कवि रामसुन्दर द्विवेदी, सूर्यमणी शुक्ला, रामसरोज द्विवेदी, शांतिदूत, सिंधु यूथ विंग के अध्यक्ष सचिन डूडानी, सुरेश विश्नोई सुनील अग्रवाल, मुकुन्द प्रसाद मिश्र, सुरेश राय, डॉ0 भावेश मालवीय, इन्द्रभान द्विवेदी, जगन्नाथ साहू, डॉ0 अलका खेमचन्दानी, संजय तिवारी मुन्नू, राजेन्द्र तिवारी, सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहें।