नेत्रदान-महादान
बिलासपुर:- ग्राम पीपरतराई के बहुत ही सरल, सहज, कर्तव्य परायण, व्यवहार कुशल श्रीमती सुशीला गुप्ता का 75 वर्ष की उम्र मे आकस्मिक निधन हो गया और बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की उदार हृदयी महिला थी वे स्वर्गीय कौशल प्रसाद गुप्ता की धर्मपत्नी एवं विनोद गुप्ता (हीरा ), प्रमोद गुप्ता, राजू गुप्ता की माँ थीं l उनकी मृत्यु से सभी परिजन, ग्राम, परिवार और समाज को अपूरणीय क्षति हुईं है।
कोटा नगर के समाजसेवी संस्था कदम फाउंडेशन जो मृत्युपरांत कार्नियादान (नेत्रदान) के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं l संस्था के सदस्यों डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता , विश्वनाथ गुप्ता (पप्पू) द्वारा उनके पुत्रों से सम्पर्क स्थापित किया गया, परिजनों की सहमति के बाद सिम्स,बिलासपुर की टीम से तत्काल संपर्क कर उन्हे शीघ्र बुलाया गया, ततपश्चात् नेत्रदान का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कोटा नगर एवं आसपास के ग्रामों मे कदम फाउंडेशन के द्वारा यह 12वां नेत्रदान हैं, जो कि कदम फाऊंडेशन के संस्थापक सुनील आडवाणी, श्वेता चेतानी व अन्य सदस्यों की इस क्षेत्र में सक्रियता को दर्शाती है। ज्ञात हो की कदम फाऊंडेशन के द्वारा अधिक से अधिक लोगों में कार्नियादान (नेत्रदान) के प्रति जागरुकता लाने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है।