अज॒ शादी असांजे घर में आहे,अचो-अचो,मिली करे, सभीई  नच्चो ,, मोनिका सिदारा

बिलासपुर:- जूना बिलासपुर महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका सिदारा के बड़े पुत्र किशन सिदारा की शादी के अवसर पर घर में सुखमनी का पाठ साहब करवाया गया एवं सिंधी समाज में शादी के कुछ दिन पूर्व जो रीति रिवाज होते हैं उन्हें भी आज से शुरू किया गया इस अवसर पर भाई वरीयाराम दरबार से वाधवानी भाभी के द्वारा सुखमनी का पाठ किया गया एवं समाज की बड़ी संख्या में महिला उपस्थित थी जिन्होंने सिंधी गीत व लाड़ा गया और सभी लोग 👫👬👭 नाचने लगे और झूम उठे आज के इस समय में लोग जहां पर अपने रीति रिवाज को भुलते जा रहे हैं और एक दिन में सब शादी विवाह कर लेते हैं कई लोग तो शहर के बाहर जाकर शादियां करते हैं ऐसे समय में अपने रीति रिवाज को संजोये कर रखे हैं कुछ समाज के लोग उनमें ऐसा ही एक लव सिदारा  का 👪 परिवार है जो अपने बड़ों के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर उनके, रीति रिवाजों को अपना कर आगे बढ़ रहे हैं और समाज में संदेश भी दे रहे हैं की कोई भी आयोजन हो बड़ों के आशीर्वाद से गुरु की कृपा से और अपनों के सभी से मिलकर ही वह कार्य करें तो सफलता जरूर मिलती है वह खुशी भी होती है वह जो प्यार  मिलता है उसकी तो बात ही अलग है कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया और आए हुए सभी लोगों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया सभी ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सिदारा फैमली एंव  उनके परिवार जनों का विशेष योग रहा

भवदीय
विजय दुसेजा