बिलासपुर:- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि आज का यह दिन आप सबके अभिनंदन और स्वागत का दिन है। बिलासपुर के ऐतिहासिक पुलिस ग्राउंड जो आपकी उपस्थिति बयां कर रही है आपका उत्साह। छत्तीसगढ़ में नया सवेरा हुआ है। हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे इस मूल मंत्र को लेकर हम काम कर रहे हैं। उन्होंने स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं । उन्होंने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई को भी याद करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ महतारी की पावन भूमि है जहां बड़े-बड़े संत महात्मा, मनीषी , समाज सुधारक पैदा हुए हैं। हमारे श्री राम ने अपने वनवास के चौदह वर्षों में से छत्तीसगढ़ में 10 साल बिताए हैं। छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। अटल बिहारी वाजपेई जी अटल संकल्प के कारण छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ। छत्तीसगढ़ के विकास की की गूंज आज पूरी दुनिया में है। छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा बदली है। छत्तीसगढ़ में विष्णु जी का सुशासन आया है। पौराणिक काल में छत्तीसगढ़ का जो वैभव और ऐश्वर्य रहा है वो ही वैभव और ऐश्वर्य स्थापित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।