सूर्य उपासना का पर्व भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

7 एवं 8 नवंबर 2024 को भोजपुरी समाज के द्वारा सूर्य उपासना का पर्व छठ महापर्व मनाया जाएगा इस दौरान छठ घाट में बिलासपुर शहर एवं आसपास निवास करने वाले समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना किया जावेगा। पर्व के दौरान छठ घाट रोड में छठी लोगों को छोड़कर दिनांक 7 नवंबर 2024 के दोपहर 14:00 से दिनांक 8 नवंबर 2024 के प्रातः 11:00 तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।✡️ जन सुविधा हेतु निम्न अनुसार वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा ✡️(01) महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन— महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा इस प्रकार सभी भारी वाहन सिरगिट्टी होकर आगे की यात्रा तय करेंगे (02) चिल्हाटी तिराहा भारी वाहन डायवर्सन— चिल्हाटी तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहन सेंदरी—मोपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेंगे।✡️इसी प्रकार दुपहिया, कार एवं हल्का वाहन मोपका—सरकंडा—लिंगियाडीह—दयालबंद—तोरवा होकर आना जाना कर सकेंगे✡️(01) छठ घाट तिराहा डायवर्सन— इस तिराहा से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जाएगा जो की आरके नगर लिंगियाडिड रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर से आना-जाना कर सकेंगे।(02) धान मंडी मोड़ (तोरवा पेट्रोल पंप) डायवर्सन— यहां से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सभी प्रकार के कार आदि वाहन गुरु नानक चौक, दयालबंद होते हुए शहर एवं लिंगियाडीह, सरकंडा, मोपका की ओर आवागमन कर सकेंगे।✡️ यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करते हुए आवागमन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके✡️