बिलासपुर:- दिवाली , व भाई दूज के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन आरंभ होते हैं कहते हैं भगवान की कथा सुनना कथा करवाना, दान पुण्य करना बड़ा ही शुभ माना गया है इसी अवसर पर दादा साधु वासवानी केंद्र बिलासपुर के सदस्यों के द्वारा आनंद मयी सेवा कार्य किए गए, संस्था की प्रमुख सपना कलवानी ने बताया कि उनके सदस्यों के द्वारा
वृद्ध आश्रम में निवास करने वाले 60 बुजुर्गों को घर का बना हुआ शुद्ध ताजा पौष्टिक शाकाहारी भोजन बनाकर उन्हें वितरण किया गया साथ में फल भी दिए गए टोलीए भी प्रदान किए गए,एंव
रेलवे स्टेशन बिलासपुर में जरूरतमंद 150 लोगों को भी घर का बना हुआ शुद्ध पौष्टिक भोजन वितरण किया गया एवं कपड़े बांटे गए इन्ही सेवा कार्यों को विस्तार देते हुए गौशाला में पहुंचकर गायों को फल वह हरा चारा खिलाया गया
साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा धर्म कर्म पुण्य के कार्य हमेशा करते रहते हैं कोई भी महीना ऐसा नहीं गुजरा है जिसमें संस्था के सदस्यों ने सेवा कार्य न किया हो प्रत्येक माह को सेवा के कार्य करते रहते हैं आज के इन सेवा कार्यों में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
भवदीय
विजय दुसेजा