प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा  मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास



नारायणी नशा और सात्विक भोजन संपूर्ण स्वास्थ्य का आधार बीके मंजू

बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा  मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है।
बीके मंजू ने कहा कि अन्न का मन पर प्रभाव अवश्य पड़ता है। आजकल बीमारियों का मुख्य कारण अनियमित दिनचर्या और अशुद्ध खानपान है। स्वस्थ मन के लिये सकारात्मक विचारों का भोजन आवश्यक है। मन कमजोर होने पर हो लोग व्यसन के गुलाम बन जाते है। ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्रो मे प्रतिदिन परमात्मा के महावाक्य से सभी प्रकार की प्राप्ति हो जाती है। नारायणी नशा अन्य विनाशी नशे को हावी होने नही देता है इसलिये अन्य नशे की आदते सहज छूट जाती है। शुद्ध सात्विक भोजन स्वादिष्ट होने के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त रखता है।

आगे कहा कि इस समय जो भी घटनायें घट रही है सभी मे कुछ न कुछ कल्याण छिपा हुआ है। इसलिये जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह भी अच्छा और जो होगा वह बहुत अच्छा होगा यह निश्चय हमे सभी चिन्ताओ से मुक्त कर देती है।