इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने दुबई में वहां के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शेख नह्यान बिन मुबारक अल नह्यान से मुलाकात की और उन्हें इंदौर के स्टार्टअप इकोसिस्टम, इंदौर के आसपास चल रहे विकास कार्यों एवं कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सांसद लालवानी ने दुबई के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को इंदौर आने का निमंत्रण भी दिया और साथ ही यहां निवेश करने के लिए दुबई से एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का भी अनुरोध किया।
सांसद शंकर अल्बानी ने बताया कि उनकी दुबई सरकार के वरिष्ठतम कैबिनेट मंत्री से मुलाकात हुई है और उन्हें इंदौर के बारे में विस्तार से बताया है। खुशी की बात यह है कि वह इंदौर के बारे में जानते हैं और उन्होंने इंदौर में निवेश के लिए एक दल भेजने के लिए भी सहमति दी है।
सांसद शंकर लालवानी ने दुबई के कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद दिया और कहा कि दुबई एक्सपो के दौरान इंदौर के 30 से ज्यादा स्टार्टअप्स को उन्होंने मदद की थी और उनमें से कई स्टार्टअप्स को यहां से ऑर्डर भी मिले और वे अब कई खाड़ी देशों के साथ काम कर रहे हैं।
सांसद शंकर लालवानी तुर्की के इस्तांबुल से वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर दुबई पहुंचे। वहां उन्होंने दुबई सरकार के वरिष्ठ मंत्री, अधिकारियों एवं भारतीय समुदाय से मुलाकात की और इंदौर में मौजूद निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।