जय श्री झूलेलाल साईं जी
जय जय माता रूकमणि देवी जी माता रुक्मणी देवी सामाजिक संस्था उल्हासनगर में देवा दी देव महादेव जी के 62वां वार्षिक महोत्सव मनसा वाचा 16 सोमवार व्रत उद्यापन एवं गुण गौरव पदम पुरस्कार महोत्सव परम पूज्य ब्रह्मलीन माता रुकमणी देवी जी के संकल्प सिद्धि एवं परम पूज्य शिव स्वरूप दादा मेघराजराम रोहिड़ा जी के आशीर्वाद से गादीनशीन दीदी हीर जी साईं दीपक रोहिडा जाग्यासी जी के सानिध्य में मंगलवार 5 नवंबर 2024 को भव्य स्वरूप में स्वर्ण जयंती मोहत्सव के रूप में मनाया गया जहां देश विदेश के साथ संतों महान राजनीतिज्ञ एवं महान हस्तियों ने शिरकत कर आशीर्वाद प्राप्त किया जिन्हें बाबा भोलेनाथ माता का रुकमणी देवी जी भुलवाया था वे इस पावन अवसर पर अवश्य पहुंचे प्रेम प्रकाश मंडल के महंत सद्गुरु स्वामी देव प्रकाश महाराज जी विश्व विख्यात प्रभात फेरी के रचयिता, धन गुरु नानक संत थायरासिंह दरबार से भाई साहब जसकीरत सिंह भाई साहब टिल्लू सिंह जी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी, साईं रणछोड़ दास जी भाई साहब संत कुमार जी, भाई साहब दीपक लाल उदासी जी, भाई साहब मुकेश लाल उदासी जी, भाई साहब श्री चंद कंवर राम दरबार महाराज नरेश लाल शर्मा, महाराजनी दीदी पूजा हरेशलाल शर्मा , अमेरिका चिल्ली में बसे हुए सिंधी समाज के रत्नों में गिने जाने वाले माता रुक्मणी देवी सामाजिक संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहन के सोनी जी की उपस्थिति थे साथ ही उल्हासनगर के हर दिल अजीज युवा नेता श्री ओमी पप्पू कालानी जी, पूर्व महापौर श्रीमती पंचम ओमी कालानी शहर की पूर्व महापौर श्रीमती मीना कुमार एलानी, उल्हासनगर शहर के भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप रामचंदानी जी, महाराष्ट्र प्रदेश सिंधी अकादमी के अध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी जी श्री लकी नाथानी जी महिला अध्यक्ष दीदी मंगला बहन भाजपा उत्तर भारतीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार पांडे जी कर्म योगी नगरसेवक श्री हरीश जगियासी जी श्री दीपक रंगीला जी जय झूलेलाल संघर्ष समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ कई सारे मान्यवर हस्तियों ने आकर माता रुक्मणी देवी जी के द्वार से आशीर्वाद प्राप्त किया हिंद संधि में विख्यात सिंधी भगत श्री विजय लालवानी श्री राज मखीजा साईं के प्यारे करण जानानी ने बाबा भोलेनाथ जी साईं झूलेलाल जी एवं माता रुकमणी देवी जी के मधुर भजनों से संगत को निहाल कर दिया इस आयोजन में समाज के नवरत्नों
सिंधी समाज की शान बड़ौदा निवासी श्रीमती लाजो बहन श्री जगदीश भाई माखीजानी जी, माखीजानी चैरिटेबल ट्रस्ट बड़ौदा एवं मध्य प्रदेश करेली नरसिंहपुर जिला निवासी समाजसेवी श्री हीराभाई लालवानी जी को माता रूकमणि देवी गुण गौरव सिंधु रत्न पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा दिल्ली से पधारे माता रुकमणी देवी करोना warrior से सम्मानित श्री जवाहर इसरानी जी को विशेष अतिथि तोर सम्मानित किया गया
माता जी के प्यारों डॉ महिमा रोहिडा अंतरराष्ट्रीय महिला अध्यक्ष माता रूकमणि देवी सामाजिक संस्था, धनुषधारी के संपादक श्री कृष्णा टोनी लालवानी, दीदी भावना लेडवानी , एडवोकेट करिश्मा रोहिडा, जबलपुर से पधारे जीवन तरंग ब्यूरो चीफ श्री दीनदयाल चौथवानी, डॉ अजय गुप्ता का जन्म दिवस संतो के सानिध्य में मनाया गया
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष साईं दीपक रोहिड़ा जगियासी जी एडवोकेट नरेश रोहिडा जी जनरल सेक्रेटरी श्री जयकुमार नथानी जी डॉ यश दीपक रोहिड़ा, श्री सुनील दुसेजा, ट्रेजर श्री रामचंद् भाटिया सचिव श्री राजनाथ पप्पू गुप्ता श्रीमती जया लिडवानी जी श्री इंद्र गोप्लानी, श्री टोनी लालवानी, श्री जेठानंद रोहिडा श्री प्रकाश सचदेव एवं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने आए हुए समस्त संतो महंतों अतिथियों का हृदय पूर्वक अभिनंदन कर स्वागत किया