सिम्स बिलासपुर एवं कोरबा मेडिकल कॉलेज स्वशासी समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

कमिश्नर महादेव कावरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित


बिलासपुर:- संभागायुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में सिम्स बिलासपुर और मेडिकल कॉलेज कोरबा की स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। कोरबा स्वशासी समिति की बैठक वीसी के जरिए ली गई। बैठक में मेडिकल छात्रों और मरीजों की सुविधाओं के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्वशासी समिति सिम्स के प्रबंधकारिणी सभा की बैठक में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 26 नवीन स्नातकोत्तर सीटों के प्रारंभ किये जाने तथा पूर्व में संचालित 17 विषयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम व स्नातक पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकरण, सहित 08 विषयों पर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्ति हेतु कुल राशि रू 88.90 लाख रूपए से किये गये कार्यों की स्वीकृति दी गई। राज्य के समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के स्वशासी समिति की नियमावली में एकरूपता लाने राज्य शासन द्वारा अनुमोदित नियमावली को अंगीकरण प्रस्ताव को सभा द्वारा सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त सभा में प्रस्तावित एजेण्डा के अनुसार बाह्य परीक्षकों के ठहरने व भोजन व्यवस्था, समिति पंजीयन नवीनीकरण शुल्क भुगतान, चिकित्सालय के आयुष्मान खाते का संधारण स्वशासी समिति में किये जाने सहित महाविद्यालय स्वशासी बजट वर्ष 2024-25 को अनुमोदित किया गया। बैठक में डॉ यू.एस. पैकरा, संचालक चिकित्सा शिक्षा, श्री ए.आर. कुरुवंशी, अपर कलेक्टर, डॉ. रमनेश मूर्ति, अधिष्ठाता सिम्स, डॉ. लखन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सिम्स, डॉ. प्रमोद तिवारी, सीएमएचओ, श्रीमती अर्चना मिश्रा, उपायुक्त, डॉ. स्मृति तिवारी, उपायुक्त (रा) एवं प्रशासकीय अधिकारी (वित्त) श्री व्यासचंद्र अग्रवाल, श्री ई. सुन्दरेशन, प्रशासकीय अधिकारी, सिम्स सम्मिलित हुये।
       स्वर्गीय बिसाहूदास महंत स्मृति कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक वीसी के जरिए संपन्न हुई। बैठक में नियमावली में एकरूपता हेतु मॉडल स्वशासी सोसायटी प्रारूप के नियमावली में संशोधन के संबंध में प्रबंधकारिणी समिति के समक्ष साधारण सभा समिति, प्रबंधकारिणी समिति, वित्त समिति के सदस्यों एवं उनके कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसके अनुसार आकस्मिक जरूरत अनुसार प्रबंध कारिणी समिति द्वारा 2 करोड़ एवं वित्त समिति द्वारा 10 लाख तक राशि अनुमोदित किया जा सकता है। प्रबंधकारिणी समिति का सदस्य सचिव डीन के स्थान पर अस्पताल अधीक्षक को नामित किया गया है। प्रबंधकारिणी समिति में पूर्व में 05 समिति सदस्य के स्थान पर अब 14 सदस्य नामित किया गया है। उपरोक्तानुसार प्रस्ताव को प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।  विभागों और छात्रावास हेतु सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सी.सी.टी.वी कैमरा खरीदने संबंधी प्रस्ताव का समिति ने अनुमोदन किया। वर्ष 2025-26 में यू.जी. कोर्स के संचालन हेतु एन.एम.सी. फीस की राशि 3.54 लाख रुपए प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में वीडियो काफ्रेंस सेट लगाये जाने हेतु 5 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत की गई। चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में 5 विभाग-जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, निश्चेतना विभाग में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु सहमति प्रदान किया गया।