संत समागम और हरि कथा दुर्लभ है : संत बाबा पुरुषोत्तम दास।

श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के अंतिम दिन मेहर शाह दरबार सतना मध्य प्रदेश के संत सांई, बाबा पुरुषोत्तम दास विशेष रूप से झूलेलाल मंदिर में पधारे सांई जी का स्वागत बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के द्वारा फूलों की माला पहनाकर वह आतिशबाजी करके की गई इस अवसर पर दिल्ली की मशहूर गायिका लता लालवानी ने सिंधी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जुसे सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन झूम उठे अब घड़ी आ गई जिसका सभी भक्तों का इंतजार था संत के मुख से अमृतवाणी से सत्संग का रसपान करना बाबा पुरुषोत्तम दास जी ने अपनी अमृतवाणी में फरमाया कि इस कलयुग में संत समागम और हरि कथा दुर्लभ है अगर आपको मिल जाए तो आपसे बड़ा भाग्यशाली भाग्यवान और धनवान दूसरा और कोई नहीं आप बड़े भाग्यशाली हैं कि आप इस धर्म नगरी कहलाने वाली नगर चक्कर भाटा में रहते हैं और अर्ध रात्रि को भी आप बैठे हैं सत्संग का लाभ ले रहे हैं इस पावन मंदिर झूलेलाल में संतों का सानिध्य मिला है ऐसा नजर बहुत कम देखने को मिलता है

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

हजारों की संख्या में एवं भक्तजन बैठे हैं इन 40 दिनों में संत तो अपना कार्य व अपना धर्म ईमानदारी से निभा रहे हैं और नित्य नियम अपने इष्ट देव की आराधना को पूजा अर्चना कर रहे हैं भक्ति सिमरन कर रहे हैं पर साथ में आपको भी करा रहे हैं यही संत का सबसे बड़ा कार्य होता है कि वह खुद मंजिल में अकेला नहीं जाता है बल्कि भक्तों को भी साथ ले जाता है ताकि उनका भी उद्धार हो और उनको भी मोक्ष मिल जाए प्रभु के दर्शन हो जाए जब आप नाव में बैठकर अकेले नदी पार करने की कोशिश करेंगे तो नाव बीच मझदार में फंसने का है डूबने का दर्द रहता है पर अगर नाविक साथ में रहे तो वह डर नहीं रहता है क्योंकि विश्वास होता है कि यह नाविक 🚢 हमें नदी पार करा देगा इस तरह संत की छांव में वह सत्संग कीर्तन की नाव में अगर आप बैठ जाएंगे तो आपको कोई डर नहीं रहेगा वह विश्वास होगा कि संत आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगा प्रभु के दीदार करा देगा बस वह विश्वास ही एक ऐसी चीज है जिसे हमें पकड़ के रखनी है छोड़ना नहीं है कार्यक्रम के आखिर में संत बाबा पुरुषोत्तम दास जी के द्वारा सांई लाल दास जी का स्वागत और सम्मान किया गया सांई जी के द्वारा भी बाबा जी का सम्मान किया गया कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई, पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के कार्यक्रम आनंद लिया इस इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या भक्त जन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र,व देश के अन्य कई शहरों से आए थे आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व श्री झुलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा