स्थानीय पक्की खोली कॉलोनी स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम अकोला में हर वर्ष की भांति शिवाधारा वार्षिक महोत्सव आगामी 24 25 26 जनवरी को मनाया जा रहा है, जिसमें पूज्य शिवधारा अमृतवाणी पाठ साहिब विशेष भव्य सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महा आरती, निशुल्क स्वास्थ्य शिबिरें अस्थि रोग जांच शिविर, दंत रोग जांच शिविर, स्त्री रोग जांच शिविर, जनरल फिजिशियन जिसमें विशेष तौर पर दिल की बीमारियां एवं मधुमेह आदि की जांच शिविर, चर्म रोग जांच शिविर, फूल बॉडी जांच शिविर मशीन द्वारा, निशुल्क रक्त जांच आदि,शिवधारा सामूहिक जनेऊ पवित संस्कार, निस्वार्थ भाव से समाज में कर रहे सेवा कार्य करता महानुभावों का स्वागत सत्कार शिवधारा अवार्ड से किया जाएगा, रंग भरो स्पर्धा, पल्लव साहिब आदि कार्यक्रम होंगे। यह सब आयोजन 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की असीम कृपा एवं परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज जी के पावन सानिध्य में शिवधारा परिवार मना रहा है
