नगर पालिका बोदरी चुनाव में उतरे सभी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार जनता के पास तो जा ही रहे हैं पर विजय श्री के लिए मंदिर मंदिर भी जा रहे हैं इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता समाजसेवी विजय भा् (वर्मा)
अपने साथियों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार के दिन भगवान झूलेलाल जी के मंदिर में पहुंचे महा आरती में शामिल हुए मंदिर में माथा टेका नगर वासियों के लिए प्रदेशवासियों के लिए देशवासियों के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर
श्री झूलेलाल मंदिर के संत सांई लाल दास जी से आशीर्वाद लिया ,
संत सांई लाल दास जी ने कहा संतों का आशीर्वाद सभी के लिए है

और यह भगवान झूलेलाल का मंदिर भी सभी के लिए खुला है यहां आने के बाद ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है सभी भगवान के भक्त हैं और संतान हैं और हम सभी को आशीर्वाद देते हैं कि सभी खुश रहे और समाज की सेवा अपने नगर की सेवा प्रदेश की सेवा देश की सेवा करते रहे हार जीत लगी रहती पर सच्चा सेवक वही है जो हमेशा जनता से जुड़ा रहता है उनके सुख-दुख में उनके साथ देता है पद आज है कल नहीं रहेगा पर जनता का साथ अगर आप एक बार दोगे तो वह हमेशा आपके काम आएगा और सच्चा सेवक वही कहलाता है