असहायो व निराश्रितों का सहारा बनी, रोटी बैंक संस्था ….

जहां पर आजकल देखने को मिलता है इंसान इंसान का दुश्मन हो गया है ऐसे समय में एक ऐसी संस्था है जो विगत 7 सालों से मानव सेवा में जुटी हुई है कोरोना काल के समय भी बगैर किसी से डरे उन्होंने सेवा कार्य की असहायो, निराश्रितों की आशा बनी निराश्रित लोगों को भोजन करवाया 7 सालों से यह सेवा निरंतर चालू है आज संस्था की एक बैठक कोन्हेर गार्डन में आयोजित की गई जिसमें संस्था को और मजबूत बनाने के लिए नए सदस्यों को जोड़ने के लिए आम सहमिति बनी और जो सक्रिय सदस्य हैं उनको आईडी कार्ड दिया जाएगा टीशर्ट बनवाई जाएगी नय फिप्लेक्स बनाए जाएंगे और बैंक में रोटी बैंक बिलासपुर के नाम से एक जॉइंट अकाउंट भी खोला जाएगा ताकि जो भी दानदाता अगर सहयोग करना चाहे तो वह सीधे सहयोग कर सकते हैं बैंक में पैसा जमा कर सकते हैं इस संस्था के द्वारा प्रतिदिन

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,जिला हॉस्पिटल के बाहर रात्रि के समय लगभग 100 निराश्रितों लोगों को भोजन वितरण करते हैं पैकेट बनाकर अब धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा और नए सदस्य शामिल होंगे तो सेवा भी और बढ़ेगी बैठक का उद्देश्य यही था सेवा को और अच्छे तरीके से बेहतर तरीके से करें और जो नए लोग हैं वह जुड़े आज की बैठक में जो सदस्य शामिल थे उसमें प्रमुख है विजय हिंदुजा श्रीमती कोमल हिंदुजा, राहुल शर्मा, चीकू शर्मा,शैलेश मिश्रा ,निरंकार तिवारी ,श्रीमती स्मिता सिंह, प्रिया मूर्ति ,श्रीमती चांदनी पांडे, श्रीमती रानी त्रिभुवन नाथ सिंह, श्रीमती अंकिता यादव, श्री ओंकार जगत जी, श्रीमती माधवी जगत , कुमारी प्रांजलि मिश्रा, श्रीमती आरती सिंह व कई अन्य सदस्य उपस्थित थे