महंत जयेशदास उदासीन को मिला विश्व सनातन परिषद के मप्र का दायित्व, 55 जिलों में होगा विस्तार

सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और उसे जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को और सशक्त करते हुए विश्व सनातन परिषद हरिद्वार ने शहर के युवा संत महंत श्री जयेशदास उदासीन को मध्यप्रदेश का प्रदेश संरक्षक एवं प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। युवा संत अब 55 जिलों में संगठन का विस्तार करेंगे।

बाबा कल्याणदास दरबार राजमोहल्ला के प्रमुख महंत श्री जयेशदास उदासीन लंबे समय से सनातन संस्कृति, गो संरक्षण और धार्मिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे विगत 8 वर्षों से गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग और गोवंश संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही पूरे वर्ष धार्मिक, सांस्कृतिक व पारमार्थिक गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं। विश्व सनातन परिषद हरिद्वार के राष्ट्रीय कार्यालय ने सत्य सनातन धर्म के प्रति महंत जयेशदास की निष्ठा और सेवा भाव को देखते हुए उन्हें मध्यप्रदेश का यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। नियुक्ति के पश्चात अब वे प्रदेश के सभी 55 जिलों में परिषद का संगठन विस्तार करते हुए कार्यकारिणी के गठन की दिशा में तेजी से काम शुरू करेंगे।

माँ शक्ति पंचांग परिवार एवं नमो नमो शंकरा संस्था की ओर से बहुत बहुत बधाईया एवं शुभकामनाएं