पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग हेमू नगर के द्वारा दो दिवसीय समर कैंप आयोजन किया गया , कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अढ़पन,कर दीप प्रजवलित कर आरती करके पल्लो पाया गया कार्यक्रम 5:00 बजे आरंभ हुआ 7:00 बजे समापन हुआ इस दो दिवसीय समर कैंप में लगभग 50 बच्चों ने पार्टिसिप किया

ओर , समर कैंप का लाभ उठाया महिला विंग के पदाधिकारी नेहा डोडेजा, ने जानकारी देते हुए, बताया कि महिला विंग के द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मी के माह में बच्चों की छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन सिंधी धर्मशाला हेमू नगर में किया गया जिसमें 50 बच्चों को दोनों दिन योगा ,डांस ,पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया दूसरे दिन भिंडी से पेंटिंग कैसे बनाई जाती है इसके बारे में बताया गया हमारे घर में जो सब्जियां हैं उनका उपयोग पेंटिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं और सुंदर और अच्छी ज्ञानवर्धक जागरूकता वाली पेंटिंग बना सकते हैं

इसके बारे में आज प्रशिक्षण दिया गया और साथ में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सिंधी पोयम बच्चों से पूछी गई सवाल जवाब प्रतियोगिता आयोजित की गई सब्जियों को बर्तनों को तिज,त्यौहारों को सिंधी में क्या कहते हैं इसके बारे में भी बच्चों से सवाल जवाब पूछा गया, बहुत सारे बच्चों ने अच्छे तरीके से उन्होंने सवालों का जवाब भी दिया कार्यक्रम के आखिर में सिंधी गीतों पर सुंदर नृत्य किया गया बच्चों के द्वारा एवं सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए और भविष्य में और हम ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसमें महिलाओं का अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए भी हम कार्य योजना बना रहे हैं ताकि महिलाएं भी ऐसे आयोजनों में शामिल होकर अपने हुनरों का प्रदर्शन कर सके इस पूरे 2 दिन के आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख है योग टीचर प्रिया चिमनानी, डांस टीचर मोना रायकेश, पेंटिंग टिचर नेहा डोडेजा, सिंधी संस्कृति के सवाल जवाब प्रतियोगिता की टीचर महक छाबलानी का सहयोग रहा,एवं

पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर के अध्यक्ष ओमप्रकाश जीवनानी, अशोक विधानी, जीवत रोहरा, विनोद जीवनानी, मनीष मूलचंदानी ,आकाश रोहरा, महिला विंग की अध्यक्ष प्रिया रावलानी, कंचन वाधवानी, मोना रायकेश, परी कमलानी मीना छबलानी , सोना रावलानी व अन्य महिलाओं का विशेष सहयोग रहा
दो दिवसीय कार्यक्रम को हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा ने विशेष तौर पर कवर किया
