बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार सिंधी युवक समिति के महामंत्री अमित संतवानी ने अपने नए हॉर्नबिल चैनल का ऑफिस व स्टूडियो बस स्टैंड स्थित एक परिसर में बनाया है जिसका उद्घघाटन श्री झूलेलाल मंदिर चक्करभाटा के संत सांई लाल दास जी सानिध्य में माननीय विधायक धर्म लाल कौशिक जी भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी जी बिलासपुर नगर निगम के महापौर पूजा विधानी फैलता के विधायक सुशांत शुक्ला , आम आदमी पार्टी के नेता चक्करभाटा के पार्षद विजय भां के द्वारा लाल रिबन काटकर किया गया

आए हुए अतिथियों का अमित संतवानी एवं उनके साथी पत्रकारों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार किया गया सभी अतिथियों ने नई ऑफिस व स्टूडियो को देखा एंव उसकी सहरना की इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बड़े खुशी की बात है कि बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार अमित संतवानी के द्वारा नया ऑफिस स्टूडियो यहां पर बनाया गया है अब इसके माध्यम से बिलासपुर की खबरें व छत्तीसगढ़ की खबरें धर्म संस्कृति की खबरें राजनीति की खबरें देश विदेश तक पहुंचेगी बिलासपुर भी अब महानगर का स्वरूप लेते जा रहा है यहां पर भी अब बहुत जल्द मीडिया हब बनेगा क्योंकि अब जैसे से समय आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे टेक्नोलॉजी की नई नई आ रही है और नई युवा पीढ़ी नई जनरेशन मीडिया की ओर आकर्षित हो रही है

और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना एक नया स्थान बना रही है भाई अमित हंसमुख , मिलनसार व्यक्ति हैं और अपनी मेहनत लगन के बल पर अपना एक अलग मुकाम बनाया है और पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है आगे बढ़े हैं हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं और इस नए चैनल के ऑफिस के लिए बहुत-बहुत बधाइयां,
कार्यक्रम के आखिर में अमित और उनके साथी पत्रकारों के द्वारा संत सांई लाल दास जी का छाल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया आए हुए अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका सम्मान किया गया बिलासपुर सिंधी समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी ओर वार्ड पंचायत के अध्यक्ष, पत्रकार भाई सिंधु युवक समिति के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जीनमें प्रमुख है

, प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष
मनीष लहोरानी, अमर बजाज, राम लालचंदानी, बृजलाल नागदेव ,राजा जैसवानी ,रमेश लालवानी ,राज केसवानी, मनोहर खटवानी, मोहन मंदवानी ,शिव धामेचा ,राजा,विजय दुसेजा, अनिल शुक्ला ,संतोष, आलम , वह बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
