
भाजपा पश्चिमी मंडल के पूर्व पार्षद विजय यादव महामंत्री बिलासपुर भाजपा कोर मंडल के निर्देशानुसार बिलासपुर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष द्वारा दीपक सिंह ठाकुर की सहमति से पश्चिम मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कश्यप बबलू ने पश्चिम मंडल के पूर्व पार्षद विजय विजू यादव को महामंत्री बनाया । पूर्व पार्षद विजू यादव ने ने कहा कि नगर विधायक अमर अग्रवाल के आशीर्वाद से दायित्व दिया गया है ।भाजपा का सैनिक बनकर दायित्व निभाऊंगा । आज गोदड़ी वाला गेट के सामने कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया उक्त जानकारी चूड़ामणि गंगवानी द्वारा दी गई