पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के समर कैंप का  हुआ समापन


बच्चों ने जाना गुड टच बेड टच के बारे में
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

बिरादरी पंचायत द्वारा आयोजित समर कैंप का समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल के भजन से कि गई व बच्चों को एक्ट के माध्यम से गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई।

बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमे राम आएंगे,जेजो नालो आहे ब्यूटीफुल से लेकर ,भोजन मंत्र, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना, मृत्युंजय मंत्र व झूलेलाल के भजन,बेत वह झूलेलाल भजनों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया

शिक्षकों का सम्मान हुआ
जिनमें दीपिका चावला डांस, सिंधी क्लासेस बरखा तोलानी ,मंत्र स्टोरी हेतु बी.के लता बहन,योग रिद्धि प्रितवानी आर्ट एंड क्राफ्ट नेहा डोडेजा व सदस्य काव्या आडवाणी कनक मोटवानी रत्ना जग्गा कार्यक्रम की अध्यक्ष नीलू गिडवानी ,माया साबवानी, का सम्मान किया गया

मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गरिमा शाहणी ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने व योग,ध्यान प्रतिदिन घर में अभ्यास करने की बात कही ।
कार्यक्रम का संचालन ट्विंकल आडवाणी ने किया


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों व अभिवावक उपस्थित रहे।
जिसमे अतिथि पंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र नागदेव अनिल रागवानी घनश्याम गिडवानी,सुरेश सिदारा,संतोष चावला उपस्थित रहे।
व मान्या तोलानी, कविता सिदारा, सोनल आडवाणी,नीकि सिदारा,शिखा सिदारा ,रेशमा तोलानी आदी उपस्थित रहे।