जल है तो कल है
भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के बार आप कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी ने रायपुर की समस्त संगठन से आग्रह किया हुए अपने मार्ग पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जगह चिन्हित करें और पानी पिलाने के जिम्मेदारी निभाए चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा रोजाना वहां पर जितनी भी पानी की खपत होगी उसकी व्यवस्था करेगा
चेंबर के शपथ ग्रहण के समारोह के कार्यक्रम में रायपुर के सासंद बृजमोहंब अग्रवाल जी ने रायपुर के समस्त व्यापारियों से भी अपील की थी कि जल ही जीवन है और ये बहुत पुण्य का कार्य है आप रोजाना पानी पिलाने का कार्य की जिम्मेदारी ले
चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानीजी की बात को मानते हुए रायपुर शहर की समस्त संगठन ने आग्रह किया और इसी कड़ी में आज आलू प्याज संगठन टिंबर संगठन एवं सराफा एसोसिएशन ने पानी प्याऊ उद्घाटन चैम्बर के अध्यक्ष सतीश थोरानी के कर कमल के द्वारा करवाया इस समारोह में ये लोग शामिल हुए

।छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी के नेतृत्व में चैंबर ने आज तीन स्थानों भनपुरी शीतल ट्रेडर्स, रायपुर आलू प्याज आढ़तिया संघ नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर प्लाईवुड एसोसिएशन देवेंद्र नगर, सदर बाजार रायपुर सराफा एसोसिएशन के सहयोग से गर्मी से राहत देने के लिए आम जनता को शीतल जल उपलब्ध कराने यह प्याऊ घर शुरू किए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ श्री जितेंद्र भाई दोशी,रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश भंसाली, सचिव श्री दीपचंद कोटड़िया,चेंबर के वरिष्ठ श्री राजेश वासवानी ,श्री राधाकृष्ण सुंदरानी, श्री कपिल दोशी, श्री सुदेश मध्यान,चैंबर रायपुर जिला उपाध्यक्ष श्री लोकेश चंद्रकांत जैन, श्री कन्हैया लाल गुप्ता श्री राजू भाई तारवानी मंत्री श्री भरत पमनानी, श्री दीपक विधानी के अलावा सराफा व्यवसाई श्री प्रवीण मालू,श्री हरीश डागा ,श्री भरत जैन, वरिष्ठ व्यापार श्री दिलीप इसरानी, श्री विकास आहूजा, श्री जसप्रीत सलूजा, श्री राजेश माधवानी, श्री रवि सचदेव, श्री महेंद्र बगडोरिया श्री शैलेश दोशी, श्री राजकुमार अग्रवाल श्री सिद्धार्थ श्री राकेश श्री सागर श्री परमा साहू हरीराम तलरेजा के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित थे। चेंबर आने वाले दिनों में रायपुर के अलग-अलग स्थान पर आम जनता को गर्मी से राहत देने शीतल जल उपलब्ध कराएगा।