बिलासपुर :- सेवा कर परोपकार, पर किसी को बता मत, चुपचाप अपना काम कर, धर्म के राह पर चल सत्य बोल सत्य कर्म, कर और आगे बढ़ता जा यह है सोचना दादा साधु वासवानी जी का जिसकी राह पर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई चल पड़ी है अपने सेवा कार्यों में कोई आए ना आए कोई साथ दे या ना दे जब भी आवाज आती है किसी जरूरतमंद की पहुंच जाते हैं सेवा करने के लिए विगत कई सालों से यह संस्था साइलेंट रूप से सेवा कार्यों में लगी पड़ी है

हाल ही में कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य सिविर लगाया गया जिसमें कई लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया वह प्रत्येक माह जरूरतमंदों को राशन की सेवा दी जाती है विद्या आश्रम में मानसिक दिवंग आश्रम में वह रेलवे स्टेशन में घर का बना हुआ शुद्ध शाकाहारी ताजा भोजन की सेवा दी जाती है फल फ्रूट वितरण किये जाते हैं वस्त्र वितरण किए जाते हैं स्कूलों में कापी किताब 📚 वितरण किये जाते है ,फ्रिज कूलर वाशिंग मशीन जैसे जिस चीज की जरूरत हुई उसकी व्यवस्था की जाती है अस्पताल में भी छोटे-छोटे बच्चों को डायपर दवाइयां फल वितरण किए जाते हैं ,ऐसे कई और सेवाएं हैं जो उनकी संस्था के द्वारा नित्य नियम से करते रहते हैं गर्मी हो बरसात हो या ठंडी हो सेवा कभी इनकी रुकती नहीं है सेवा कार्य चलते रहते हैं निरंतर इसी कड़ी में इस गर्मी में भी इस संस्था के द्वारा 33 जरूरतमंद परिवारों👨👦👧👩👴👵 को सुखा राशन वितरण किया गया एवं वृद्ध आश्रम में पहुंचकर घर का बना ताजा भोजन वितरण किया गया वह रेलवे स्टेशन पर बैठे जरूरतमंदों को भी भोजन सेवा दी गई, छत्तीसगढ़
संस्था की प्रमुख सपना कलवानी चित्रा पंजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि

आज हमने एक वृद्धाश्रम में 60 वरिष्ठ नागरिकों को घर के बने भोजन की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भोजन में दाल-चावल, आलू-बैंगन की सब्ज़ी,चिप्स, पापड़ आम, गुलाब जामुन और छाछ परोसा गया। इसके साथ ही 3 किलो मसाले का वितरण भी किया गया। सभी ने घर के बने स्वादिष्ट भोजन को पाकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।

दादा की कृपा से हम एक और भोजन सेवा घरोंदा (मानसिक रूप से असक्षम महिलाओं के आश्रय स्थल) में भी गये वहाँ भोजन के साथ-साथ लेगिंग्स, अंडरगारमेंट्स, टी-शर्ट्स, कुछ राशन सामग्री, बिस्कुट और क्रीम रोल का वितरण भी किया गया
हम हृदय से दादा और दीदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी कृपा और प्रेरणा से यह सेवा संभव हो सकी
सेवा कार्यों में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर ईकाई के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
