संत सर्वसमाज की सदैव प्रगति चाहते हैं -स्वामी पुरषोत्तम दास जी

पांच युवकों के जनेऊ संस्कार संपन्न

सतना। बाबा दयालदास साहिब की वर्सी महोत्सव एवं बाबा मेहरशाह साहिब जी के यादगार दिवस के दूसरे दिन आज स्वामी पुरषोत्तम दास जी के मार्गदर्शन में प्रातः 11 बजे पांच युवकों का जनेऊ संस्कार हुए। इस अवसर पर स्वामी खिम्यादास जी, बाबा ईश्वरदास जी, बाबा संतोखदास जी, बाबा योगी रूद्रनाथ जी, भाई राजकुमार जग्यासी, भाई साजनदास राजवानी, भाई मुरलीधर जग्यासी, भाई अशोक जग्यासी, पंडित रामचंद्र, पंडित चुन्नीलाल त्रिपाठी सहित कई संत महात्मा उपस्थित थे।


बाबा मेहरशाह दरबार के प्रमुख प्रवक्ता राजकुमार बजाज ने बताया कि आज प्रातः 11 बजे पंडित घनश्याम दास जी, पंडित प्रमोद श्रृंगी जी , पंडित अभिषेक शर्मा जी ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ यश और कृष मंगलानी कृष्णनगर, रौनक प्रैमचंदानी भोपाल, प्रिंस आहुजा बजरहा टोला, अनमोल अवतवानी सिंधी कॉलोनी के जनेऊ संस्कार संपन्न कराए । इस अवसर पर चकरभाठा बिलासपुर के संत श्री सुदामा भैय्या जी ने अपने गीतों से श्रद्धालुओं को मौज कराई। कार्यक्रम का संचालन भाई प्रहलाद ने किया । इस अवसर पर स्वामी पुरषोत्तम दास जी ने फ़रमाया कि जिस प्रकार से एक मां के लिए उसके बच्चे अनमोल होते हैं उसी प्रकार से संतों के लिए हर सेवक महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि संत हमेशा चाहते हैं कि सर्वसमाज सदैव प्रगति करें, और ईश्वरीय भक्ति करें, आज हम भगवान राम का उदाहरण देखते हैं। स्वामी जी आगे फ़रमाया कि आप लोग भी सदैव प्रगति करें और संतों के दिखाए मार्ग पर चलें जिससे समाज में फैली कुरितियों को खत्म किया जा सके । वही शाम 5 बजे से श्री बहराणे साहिब जी पूजा अर्चना के पश्चात सिंधी कॉलोनी में शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह भब्य स्वागत किया गया।