सहायक प्राध्यापक डॉ. स्नेहल सिंह के मौत के मामले में पुलिस की बडी कार्रवाई,मृतका स्नेहल के पति,सास-ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीनो भेजे गए जेल,टीआई कोलगवां सुदीप सोनी की अगुवाई में पुलिस टीम की कार्रवाई।

सतना- असिस्टेंड प्रोफेसर डॉ स्नेहल सिंह की संदिग्ध मौत मामले पर कोलगंवा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही। फोरेंसिक टीम की जांच – पड़ताल के उपरांत मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मामला किया कायम। मृतिका स्नेहल के पति सहित सास – ससुर को घर से किया गिरफ्तार। उल्लेखनीय है 26 मई को सतना के बरदाडीह शुक्ला स्थित ससुराल में असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई थी संदिग्ध मौत। कमरे के अंदर पंखे पर लटका मिला था शव। इस पूरे मामले मे मृतिका के आठ साल के मासूम बेटे समीर एवं मायके पक्ष के लोगों ने पति एवं ससुराल पक्ष पर लाया था हत्या का आरोप। पुलिस ने आरोपी पति अभिषेक सिंह, ससुर उमेश सिंह, सास माया सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल।