चंद्र दिवस के अवसर पर कुलदेवी हिंगलाज माता का छायाचित्र झूलेलाल मंदिर में वितरण किया गया

श्री झूलेलाल मंदिर‌ कोरबा में
चंद्र दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया,
28/5/25 बुधवार को पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के सानिध्य में चंद्र दिवस मनाया गया।
श्री झूलेलाल मंदिर‌ में शाम को पूज्य बहराणे साहब की पूजा


अर्चना की गई भक्तों के द्वारा भक्ति भरे गीत व भजन गाए गए कार्यक्रम के आखिर में
आरती की गई पल्लव पाया गया पश्चात प्रसाद वितरण किया गया एवं ठाकुर घाट पुरानी बस्ती कोरबा में विधीवत ज्योत को परवान किया गया , पूज्य बहराणा साहब को विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया
चंद्र दिवस के अवसर पर
सिंधी समाज की कुलदेवी


हिंगलाज माता का छायाचित्र श्रद्धालुओ को वितरित किया गया , यह छायाचित्र सतगुरु महंत अन्तपुरी गोस्वामी जी रायपुर की तरफ से निशुल्क पूरे भारत में वितरण किया जा रहा है इसी अवसर पर कोरबा में भी वितरण किया गया
इस माह पूज्य बहराणे साहब की पूजा की सेवा श्री दिलीप कलवानी एवं कलवानी परिवार द्वारा की गई