बिलासपुर :- परिवार निर्माण और समाज निर्माण उद्देश्य पर आधारित परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के सूत्रों को लेकर व्यसनमुक्त भारत अभियान अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा है। यज्ञ – संस्कार, शिविर, व्यसनमुक्ती रैली आदि नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से गायत्री परिवार द्वारा इसके लिए जन जागरण का कार्य किया जा रहा है।

गायत्री शक्तिपीठ के श्री द्वारिका प्रसाद पटेल ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा लोगों को व्यसन से बचाकर सृजन में लगाने के लिए देश के कोने-कोने में व्यसन मुक्ति रैली निकाल करके नशा निवारण का संदेश दिया जा रहा है और लोगों को प्रेरित करने के लिए नारे लगाते हुए कहा जा रहा है कि- “व्यसन से बचाओ, सृजन में लगाओ, बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है।, सोचो बहनों, सोचो भाई, जर्दा- गुटखा है दुःखदाई।, सोचो समझो, बचो नशे से, जीवन जिओ बड़े मजे से।, नशा नाश का जड़ है भाई, इससे दूर रहो मेरे भाई।, बीड़ी, गुटखा, पान, शराब, इनकी आदत बड़ी खराब।, टी. बी., कैंसर मौत की सीढ़ी, बंद करो ये सिगरेट, बीड़ी। गुटखा खाओ, गाल गलाओ, अपनी अर्थी खुद उठवाओ।,

बिलासपुर शहर में गायत्री परिवार की यह व्यसनमुक्ती रैली गायत्री प्रज्ञापीठ सरकंडा से निकलकर नूतन चौक , कपिल नगर,मुक्तिधाम चौक से जबड़ापारा पुल के पास होते हुए वापसी प्रज्ञापीठ सरकंडा में समापन करके सभी प्रमुखों ने युग संदेश दिया, साथ ही 21वीं सदी का संविधान “हमारा युग निर्माण सत्संकल्प” का सामूहिक पाठ किया गया और आभार प्रदर्शन श्रीकांत शर्मा जी के द्वारा किया गया। मुख्य रूप से गायत्री प्रज्ञापीठ सरकंडा के मुख्य ट्रस्टी श्री श्रीकांत शर्मा, के. के. अवस्थी, गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री हेमराज वैश्य, रमेश मारू, प्रज्ञापीठ चांटीडीह से अशोक साहू , लखन सिंह राजपूत, प्रज्ञा पीठ लिंगियाडीह से नरेंद्र थवाईत, पद्मलोचन श्रीवास, रेलवे प्रज्ञापीठ से श्रीमती योगिता साहू , डॉ महेंद्र निर्मलकर सहित सभी ट्रस्टीगण, सक्रिय कार्यकर्ता गण, युवा प्रकोष्ठ छ.ग. संयोजक श्री ओम प्रकाश राठौर सहित युवा मंडल, महिला मंडल सदस्य, उपजोन समन्वयक श्री धनसाय बैगा, सह समन्वयक श्री राम कुमार श्रीवास, जिला समन्वयक श्रीमती नंदिनी पाटनवार, दिया ग्रुप वेद प्रकाश थवाईत, आदित्य पाटनवार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।