काली मंशा के आकर्षण का पर्दाफाश थीम पर विशेष उद्बोधन
दुश्मन जब दोस्त के वेश मे आता है तो बहुत खतरनाक होता है: बीके गायत्री
छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष रुपनारायण सिन्हा करेंगे 21 दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ
बिलासपुरः दुश्मन जब दोस्त का रूप लेकर आता है तो परखना बहुत मुश्किल होता है। जब पता चलता है तब तक स्वयं सहित कई जिन्दगी बरबाद कर चुका होता है। तम्बाकू उत्पादको के आकर्षक विज्ञापन ऐसे ही गुप्त खतरनाक दुश्मन है। यह बाते ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन ने स्मृति राजकिशोरनगर जागृति रैली को संबोधित करते हौये कही।

बीके रूपा ने कहा कि वे सभी आपके दुश्मन है जो आपको तम्बाकू के सेवन के लिये प्रेरित करते है। बडे बडे कलाकार रईसों का शौक बताकर तम्बाकू उत्पादो का आकर्षक प्रचार करते है, युवा और बच्चे बहुत आसानी से इसके चंगुल मे फंसकर औरो को भी बरबाद करते है। असली रईसी स्वस्थ रहने मे है।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर इस वर्ष का थीम है चमकदार उत्पाद-काली मंशा आकर्षण का पर्दाफाश
स्मृति वन मे रैली के समापन मे सभी ने स्वयं तम्बाकू का सेवन न करने एवं औरो को भी भ्रामक विज्ञापन से सचेत करने की शपथ ली।

छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा करेंगे 21 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ…
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज शिव अनुराग भवन राज किशोर नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जून से 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। “स्वस्थ और सुखी जीवन का उपहार – योग” थीम को लेकर योग अभ्यास किया जाएगा। इसके शुभारंभ के लिए रायपुर से छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा जी रविवार शाम 6:00 बजे कार्यक्रम को संबोधित करने आ रहे हैं।
सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बतलाया कि सीधे 21 जून को योग अभ्यास करने से नए साधक सही रीति योग नहीं कर पाते। इसके लिए पूर्व अभ्यास करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य के लिए हर वर्ष 1 जून से ही योग प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।