विजय की बात दिल की बात सच्ची बात

हमें तो अपनों ने मारा गैरों में कहां दम था मेरी कश्ती वहां डूबी जहाँ पानी कम था

आज मुझे बहुत दुख हुआ यह देखकर जिनके लिए मैं लड़ा था जिनके लिए मैंने बहुत कुछ किया लेकिन आज जब मुझे उनकी जरूरत थी सिर्फ दो लोगों की लेकिन वह दो लोग भी भीड़ में से मेरा सपोर्ट नहीं किया पीछे में साथ देने का वादा करते हैं पर सामने में रहकर दुश्मन का साथ देते हैं और चुप रहकर हम पर हो रहे वार को देखते हैं

आज कि घटना ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है वैसे तो मैं 🙋विगत 2 सालों से सीख रहा हूं देख रहा हूं समझ रहा हूं एक बात समझ में आ गई है

(बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया)

गुरुजी सही बोलते हैं झूठ के खरीदार हजार मिलेंगे हर जगह, हर गली मोहल्ले में मिलेंगे पर सच के खरीदार विरले ही मिलेंगे और बहुत कम मिलेंगे और हर जगह नहीं मिलेंगे, देख लिया समझ गया अच्छी बात है, भगवान मुझे सब कुछ दिखा रहा है और समझा रहा है कि बेटा जिनके लिए तूने अपने 20 साल जीवन के लगा लिए खून पसीना लगा लिया तन मन धन लगा लिया वह तेरे काबिल नहीं है वह तेरे ना कल थे ओर नहीं आज है ओर कल भी नहीं होंगे वह सिर्फ तेरा इस्तेमाल कर रहे थे तुझे इमोशनली ब्लैकमेल करके क्योंकि सीधा-साधा है भक्ति वाला है और तेरे संस्कार अच्छे हैं इसलिए उसका फायदा उठा रहे थे पर वक्त की पुकार यही है अब आंखें खोल बेटा और देख कर चल यहां राम नहीं मिलेंगे रावण मिलेंगे और हर चेहरे पर कई चेहरे लगाकर मिलेंगे ठोकर खाएगा पर ठोकर खाकर संभल जा तभी तो आगे बढ़ पाएगा वरना जहां पर है वहीं रह जाएगा अभी नहीं सीखेगा तो कब सीखेगा अब वक्त की पुकार यही है सिख समझ और आगे बढ़ और अपनी ईमानदारी और अपनी कलम की ताकत दोकले लोगों के लिए इस्तेमाल मत कर जरूरतमंद और ईमानदार लोगों के लिए लगा अपनी मंजिल खुद तय कर अपने रास्ते खुद देखकर आगे बढ,एक दिन आएगा जब सत्य का ध्वज लहराएगा तू आगे आएगा मंजिल तेरे पास खुद आएगी उस दिन का इंतजार कर और शांत रहकर काम कर आगे बढ़ न रुकना न झुकाना पाप और अत्याचार के खिलाफ बोलते रहना लिखते रहना और आवाज उठाते रहना,
सत्य की जय हुई है होगी
तू निराश मत हो यह तो कलयुग है सतयुग में राम ने भी धोखा खाया था द्वापर में पांडव ने भी अपनों से घाव खाए थे यह तो कलयुग है ऐसा तो होना ही है इसकी चिंता मत कर और आगे बढ सत्य की राह पर जो तू चाहता है वह जरूर होगा पर तेरे कहने से नहीं कुछ समय बाद होगा अभी वक्त नहीं है वक्त का इंतजार कर अपने आप को और मजबूत कर और आगे बढ