सात दिवसीय समर कैंप का समापन”


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भारत सरकार और राज्य सरकार के सयुक्त तत्वाधान में भाषाई विविधता, के लिए बेहतर शिक्षण एक और भारतीय भाषा सीखे , के तहत सात दिवसीय समर कैम्प का आयोजन 26 मई से 1 जून प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला केकराडीह, संकुल_ केकराड़ीह विकास खंड _कोटा, में आयोजित किया गया l जिसमें अलग-अलग दिवस ट्विनिंग भाषा गुजराती , के अलावा हिंदी , तेलगु भाषा और बच्चों को अन्य गतिविधियों में भी शामिल किया जाता था जिसमें योग, कम्युनिकेशन स्किल, पेपर क्राफ्ट, मिट्टी से खिलौने , मेंहदी कला,टी एल एम, सजावटी सामग्री बनाना, मोबाईल से इंटरनेट का उपयोग कर पढ़ाई करना,नैतिक बातें,

कहानिया ,अभिवादन, फ्लैश कार्ड ,वर्चुअल शहर भ्रमण से सीखना, गीत, नृत्य, स्थानी व्यंजन मसाले, संस्कृति की सराहना सुनने के कौशल का विकास , स्थनीय एवं भारती स्वतंत्रता सेनानी, कलाकार, नदियां, पहाड़, ऐतिहासिक स्मारक इत्यादि से परिचय देते हुए उनके बारे में जागरूकता हेतु बच्चो को प्रेरित किया गया l कार्यक्रम में कई बच्चों के साथ पालकों ने, शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम में श्री आर एल चंद्रा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला , श्री अजय डहरिया प्रधान पाठक माध्यमिक शाला केकरारीह ,श्री लक्ष्मी नारायण रजक ,श्रीमती मंजू गुप्ता मैम ,श्रीमती गीतांजलि नाडु ,श्री एन एस नायक सर श्री चौशल यादव, श्रीमती कृष्णा बाई मरकाम, राजकुमारी नेटी, डाक्टर श्री निरसिह, श्री कुर्रे सर एचएम सेमरिया,श्री जगन्नाथ पोर्ते , वन समिति अध्यक्ष का विशेष योगदान रहा l कार्यक्रम का प्रारंभ शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सुमन नेटी द्वारा एवं कार्यक्रम का समापन पर संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना कुर्रे मैम ने सभी बच्चों को अच्छे कार्य के लिए बधाई देते हुए आगामी सत्र से सौ प्रतिशत शाला प्रवेश के साथ, नियमित विद्यालय आने, अच्छा पढ़ने के लिए और बेहतर जीवन के लिए सबको मार्गदर्शन दिए इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्री एन एस नायक सर ने अपने जन्मदिन पर सभी बच्चों अतिथियों को न्योता भोज कराया गया प्राचार्य महोदय के साथ सभी शिक्षक और बच्चों ने शिक्षक एन एस नायक को उनके मंगलमय, दीर्घाऊ जीवन जीवन के लिए बधाई शुभकामनयए दिए l