हिंदुओं के विचार नए हो पर संस्कार पुराने हैं पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री

अपने प्रथम बिलासपुर प्रवास के दौरान बागेश्वर धाम के विश्व प्रसिद्ध संत एवं कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ,सिंधी समाज के विश्व विख्यात भगवान झूलेलाल साईं के पवित्र मंदिर श्री सिन्धु अमरधाम आश्रम, चकरभाठा कैंप में पधारे।
उनके आगमन का कार्यक्रम गोपनीय रखा गया था, तथापि कुछ ही मिनटों में मंदिर परिसर भक्त गणों से ठसाठस भर गया।


इस दुर्लभ अवसर पर उपस्थित सभी भक्त उनके दर्शन पाकर धन्य भाव विभोर हो गए।
उपस्थित भक्तों ने कहा कि जैसे कोई सपना देख रहे हैं।
संत श्री के आगमन पर श्री सिन्धु अमरधाम आश्रम में संत साईं लालदास जी एवं उपस्थित जन समुदाय ने गाजे बाजे एवं आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी वाणी में जय झूलेलाल का उदघोष करते हुए कहा कि हनुमान जी के भक्ति मार्ग पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मैं साथ हूं, हम हिंदुओं के विचार भले नए हो सकते हैं,पर संस्कार पुराने हैं, और इन्हीं गौरवशाली संस्कारों का अनुसरण करते हुए इस देश को महान हिन्दू राष्ट्र बनाना है, इस लक्ष्य की प्राप्ति में संत साईं लालदास जी एवं आप सभी का सहयोग चाहिए।


इस अवसर पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित दिल्ली से प्रारंभ होने वाली यात्रा में सम्मिलित होने हेतु संत साईं लालदास जी को निमंत्रण दिया।
जिसे साईं लालदास जी ने कृतज्ञता पूर्वक स्वीकार किया।