मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही उजागर

आपरेशन के दौरान स्पीड डालने के बाद मरीज की जाली पीठ

युवक के माल द्वार में गठान का किया जा रहा था ऑपेशन

राजनांदगांव । पेंड्री स्थित अटल बिहारी वाजपेई स्मृति मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है । एक युवक के मल द्वार पर गठान थी, जिसका ऑपरेशन किया जा रहा था। आपरेशन से समय मेडिकल में यूज होने वाली स्पीड को डाला गया, जो पीठ तक डल गया। जिससे उसकी पीठ पूरी तरह से जल गई और अब युवक को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सत्यम रजक पिता विनोद रजक उम्र लगभग 21 वर्ष बताई जा रही है। उक्त युवक के मल द्वार पर गठान हो जाने के कारण वह इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती हुआ था। जिसका ऑपरेशन HOD सर्जन डॉ मेश्राम के द्वारा किया गया था। आपरेशन के दौरान उक्त युवक पर स्पीड लगाई गई थी। जो उसकी पीठ तक जा पहुंची। सूत्र बता रहे हैं कि लेजर आपरेशन के द्वारा वहां रखी काटन में पहले आग पकड़ी फिर उक्त युवक की पीठ पर लगी। आपरेशन के दौरान युवक बेहोशी की हालत में था तो उसे पता नहीं चला। युवक को होश आया और परिजनों ने देखा तो पता चला कि पीठ जली हुई है, तब परिजनों के वहां मौजूद स्टाफ से इसकी जानकारी ली, लेकिन स्टाफ ने पीठ कैसे जली यह बताने पर अनभिज्ञता जाहिर की। जिसे लेकर परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है। अब इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर परिजन शिकायत करने की तैयारी में है। इस सम्बन्ध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।