दुख हमेशा ईश्वर को साथ लेकर आता है – बीके ममता।

ब्रह्माकुमारीज ‌‌ राजकिशोर नगर व ‌टिकरापारा में दीप प्रज्वलन के साथ ‌‌हुआ ‌ ”उड़ान” बाल संस्कार शिविर प्रारंभ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व बच्चों को भी योग अभ्यास के लिए किया जा रहा तैयार

बिलासपुर: महाभारत के दृष्टांत से दुख हमेशा ईश्वर को साथ लेकर आता है जिसके साथ भगवान होते हैं, अनंत ब्रह्मांड के सारे नक्षत्र सारे ग्रह उनके चरणों में होते हैं
उक्त वाक्य ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा में बाल संस्कार शिविर के पहले दिन बच्चों को संबोधित करते हुए संगीत विशेषज्ञा बीके ममता दीदी ने कही।गीता के अध्याय चार के श्लोक इमंविवस्वते योगं.. उच्चारित करते हुए आगे बताया कि दुख के समय जो व्यक्ति ईश्वर को देखता है उनके उपदेशों का अनुकरण करता है उसके दुख हमेशा के लिए गायब हो जाता है और जो दुख को देखता है उसके लिए ईश्वर हमेशा के लिए चला जाता है ये आप पर निर्भर करता है कि आप किसे चुनते हैं।


आपने बच्चों को देश भक्ति गीत हम राही हैं हम साथी हैं… एवं दूसरी गीत सात सुरों की सरगम… का अभ्यास कराया।
इसके पूर्व सत्र के प्रारंभ में परमात्मा का आह्वान व आत्मिक ज्योति जगाने बच्चों के साथ दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात बी के गौरी ने प्रार्थना श्लोक से योगाभ्यास कराया व इसके लाभ का वर्णन करते हुए बच्चों को प्रातः कालीन शरीर के यम नियम के दैनिक कार्यों को योगाभ्यास के पहले करना आवश्यक बताया बीके राकेश भाई ने योग आधारित गीत पर योगिग जॉगिंग कराई।