बिलासपुर :- समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल व कलाकृति एक्जीबिशन के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से अहमदाबाद विमान त्रासदी के मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन धारण कर संवेदना व्यक्त की गई ~ शोक संतप्त इस घड़ी में संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संचालिका रेखा आहुजा जी ने कहा कि नियति के समक्ष हम तुच्छ जीव नतमस्तक है हम लाख उन्नति और विकास करे समंदर में गहरे उतरे , आसमान में छलांग लगाए या पर्वत लांघे पर प्रकृति जब चाहे हमें एक क्षण में हमारे बौने पन का अहसास दिला देती है ~ उपस्थित सदस्यों ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , हंगर फ्री बिलासपुर से विकास घई , वृन्दावन परिसर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज सरवानी व देवांगन समाज की ओर से युवा नेतृत्व राजा देवांगन तथा कलाकृति परिवार से कंचन श्रीवास्तव जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने मृतकों तथा उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आशा व्यक्त करी कि आने वाले भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृति न हो संबंधित प्रशासनिक अधिकारी इस और निश्चिंत रूप से ध्यान देंगे जिससे आकाशीय आवागमन सहज और सुचारू तथा सुरक्षित होगा।