कलाकृति लाइफस्टाइल, में पहले दिन मिला अच्छा रिस्पांस लोगों ने की जमकर खरीदारी

बिलासपुर :- कलाकृति लाइफस्टाइल की शुरुआत 14 जून को शहर के होटल सिध्दीविनायक तेलीपारा बिलासपुर में एक्सिबीटन लगाकर महिलाओं के द्वारा कम रेट में एक से बढ़कर एक बहुत अच्छे आइटम लोगों को उपलब्ध एक ही छत के नीचे करवाए गये , है
लगभग 15 से 20 स्टाल लगाए गए है इस बार जिसमें कपड़े फैंसी ज्वेलरी लेडिस बैग 👘👗 साड़ी बेडशीट सिल्वर ज्वेलरी होम डेकर घर के बने हुए स्वादिष्ट सुंदर 🎂केक, ड्राई फ्रूट एवं लड्डू गोपाल व अन्य भगवानों के वस्त्र पूजा की सामग्री के स्टॉल लगाए गए हैं

बहुत सारे आइटम उपलब्ध है महिलाओं को सुंदरता के लिए हर्बल युक्त क्रीम पाउडर व अन्य सामग्री के भी स्टाल लगाए गए हैं प्रथम दिन लोगों का मिला अच्छा रिस्पांस लोगों ने की जमकर खरीदारी👖👔👗👙👠👞👝
इस बार कलाकृति में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को 2000 की खरीदी पर एक लकी कूपन दिया जा राह है यह कूपन 15 तारीख की रात को आने वाले कोई भी एक ग्राहक से इस लकी ड्रा में कूपन को निकाला जाएगा जिसमें विजेताओं को खास उपहार दिए जाएंगे साथ में हर खरीदारी करने वाले को छूट भी मिल रही है,
हमर संगवारी की टीम ने इस इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया जेसा कि इन्होने बताया था बिल्कुल वैसा ही हमने पाया


आने वाले ग्राहकों से हमने महिलाओं से चर्चा भी की बहुत सारी महिलाए संतुष्ट नजर आई और कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है यहां पर आकर और जेसे हमको वैरायटी चाहिए वैसे वैरायटी और सामान हमे यहाँ पर मिल राह है और कम रेट में मिल रहा है और अच्छे गुणवत्ता वाले मिल रहे हैं तो हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हम अच्छी खरीदारी कर रहे हैं और हम चाहीगे ओर भी महिलाओं यहाँ जरूर आऐ ओर ऐसी प्रदर्शनी आगे भी लगते रहनी चाहिए
, जैसे मोदी जी कहते हैं लोकल, एंव वोकल
ओर मेड इन इंडिया 🇮🇳
को बढ़ावा देते हैं इन बात को साकार करते हुए महिलाओं के द्वारा लोकल सामानों को और बड़े-बड़े शहरों के ब्रांडेड सामान को भी यहां पर कम रेट में उपलब्ध करवा रहे हैं

इस बार भी 14 और 15 जून को होटल विनायक पैलेस ऑपोजिट होटल अजीत तेलीपारा बिलासपुर, सेल15 जून को होटल विनायक पैलेस में जरूर आए और इस कलाकृति सेल में कम रेट में बड़ा धमाल और बहुत सारे ऑफर और डिस्काउंट भी मिल रहे हैं
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए आईए एक कदम हम भी आगे बढ़ाएं

कलाकृति एग्जीबिशन होटल विनायक दिनांक ,15 जून