
रविवार दिनांक 15 जून को संध्या 6.30 बजे भारी वर्षा होने के उपरान्त भी 25 से 30 सदस्यों की उपस्थिति में माननीय महेश चन्द्रिकापुरे के निवास पर मिटिंग की गयी।
आल इण्डिया बुद्धिष्ट फोरम के आहवाहन पर पुरे विश्व में बौद्ध समाज के द्वारा वृहद स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है। ताकि बौद्धों को महाविहार का हक मिल सके छ.ग. स्तर पर भी सभी जिलों में पूज्य भंते धम्मतप के नेतृत्व में 01 जुलाई से 30 जुलाई तक धरना प्रदर्शन रैली एवं अन्य आयोजन कर महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन हेतु प्रमुख भुमिका निभाना है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश चन्द्रिकापुरे जी प्रदेश संयोजक भारतीय बौद्ध महासभा छ.ग. द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 04 जून को ही रायपुर के कार्यक्रम पर ही भारतीय बौद्ध महासभा व महिला शसक्तिकरण संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा आपस में चर्चा की जा रही थी कि अन्य प्रदेशों की तरह छ.ग. प्रदेश में भी प्रत्येक जिलो पर महाबोधि महाविहार आन्दोलन हेतु धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जावेगा इसी कड़ी को बढ़ाते हुए पूज्य भंते धम्मतप जी द्वारा छ.ग. प्रदेश स्तरीय जो प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हम बिलासपुर के सभी संगठनों के द्वारा उनका हर स्तर पर सहयोग करने हेतु आश्वस्त करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय बौद्ध महासभा बिलासपुर के जिला अध्यक्ष राजेश हुमने ने जानकारी दी और बताया कि भारतीय बौद्ध महासभा छ.ग. प्रदेश द्वारा रायपुर में जिस प्रकार से प्रत्येक बौद्ध विहारों के सभी सदस्यों एवं आम्बेडकरी विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों एवं बौद्ध अनुयायियों की उपस्थिति में महा धरना प्रदर्शन, रैली व ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है उसी प्रकार बिलासपुर में भी बिलासपुर के सभी बौद्ध विहारों के सभी प्रमुख पदाधिकारियों एवं सभी आम्बेडकरी विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों से जुडे बौद्ध अनुयायियों की उपस्थिति में एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं आम सभा, ज्ञापन एवं महारैली का आयोजन भी बिलासपुर में किया जाएगा।
हुमने भाउ ने जानकारी दी कि 29 जुलाई को महाबोधि महाविहार का सुप्रिम कोर्ट से फैसला आना है फैसला आने तक अब बौद्ध समाज को अपनी पूरी ताकत एवं सभी संगठनों के साथ तालमेल बनाते हुए एक जुट रहना है एवं अपने-अपने जिलों में बड़ी बड़ी आम सभा, धरना प्रदर्शन रैली आंदोलन एवं माननीय राष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन दिया जाना है। ताकि हम सभी बौद्ध लोगो की वर्षों से चली आ रही बी.टी. एक्ट 1949 को रद्द करने के साथ ही बौद्धों को महाबोधि विहार का पुर्णतः सम्पूर्ण प्रबंध सौंपे जाने संबंधि मांग को पुरा किया जा सके।
प्रदेश कमेटी रायपुर द्वारा निर्णया लिया गया है कि 01 जुलाई से 30 जुलाई तक राजनांदगांव में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चलाया जावेगा। जिसमें छ.ग. प्रदेश के सभी जिलो के कार्यकर्ता समय-समय पर अपनी उपस्थिति देते रहेंगे। बिलासपुर जिले के कार्यकर्ताओं को भी एक दिन का राजनांदगांव जाने का अवसर प्राप्त होगा।
प्रांतिय कार्यालय रायपुर के पदाधिकारियों से चर्चा कर के बिलासपुर में धरना प्रदर्शन की तारीख तय की जावेगी। जिसमें पुज्य भंते धम्मतप जी एवं राष्ट्रीय ट्रस्टी TBSI, छ.ग. प्रदेश प्रभारी माननीय एस.आर.कान्डे सर जी की उपस्थिति में एक विशाल धरना प्रदर्शन, आम सभा एवं महारैली का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश गजभिये द्वारा किया गया एवं यह जानकारी भारतीय बौद्ध महासभा के कोषाध्यक्ष संतोष खोब्रागड़े द्वारा दी गयी। बैठक में प्रमुख रूप से वर्षा मेश्राम, अनिता भिमटे, बिन्दु भिम्टे, प्रेरणा उके, रीतू वाहने, रशीला नन्देश्वर, गीता उके, रूपा मेश्राम, नीता हुमने, संध्या सहारे, रंजू सहारे, संतोष ढोके, करण ढोके, संस्कृति रामटेके, सत्यभामा नंदागौरी, अनुराधा बोरकर, लक्ष्मी वाहने, हेमा रामटेके, सविता मेश्राम, राजेश हुमने महेश चन्द्रिकापुरे, संतोष खोब्रागड़े, कैलाश गजभिये, संजू राव के साथ ही समाज के उपासक व उपासिकाओं की सराहनीय उपस्तिथि रही।
नोट: आगामी बैठक करूणा बौद्ध विहार किर्तिनगर में रविवार दिनांक 22.जून को दोपहर 1.00 बजे रखी गयी हैं जिसमें आप समस्त उपासक एवं उपासिकाओं की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
भवदीय
संतोष खोब्रागड़े
जिला कोषाध्यक्ष
भारतीय बौद्ध महासभा बिलासपुर
मोबा. 9981176532