रिवा :- उसी कड़ी में भारतीय सिंधू सभा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा भी आदरणीय दादा जी जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया


पूरा जीवन मानव सेवा में समर्पित करने वाले भारतीय सिंधू सभा रीवा शाखा के संरक्षक आदरणीय दादा श्री प्रहलाद सिंह जी का जन्मदिन केक काटकर साथ में मनाया गया दादा का शाल श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर दादा का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से,अशोक मंजानी, अमृतलाल दौलतनी,शेखर सचदेव, मदन चुगँवानी,
श्याम वाधवानी, विनोद पुरुस्वानी, आदि उपस्थित रहे