जय श्री झूलेलाल साईं जी 🎊
दिल्ली :- सिंधी समाज के लिए यह अत्यधिक गर्व एवं सौभाग्य की बात है कि दिल्ली की महान शख्सियत 82 वर्षीय वरिष्ठ व्यक्तित्व के धनी माता रूकमणि देवी सिंधुरत्न दिल्ली पुरस्कार से सम्मानित आदरणीय दादा डॉ जवाहर इसरानी जी द्वारा संग्रह की गई डाक टिकटों की प्रदर्शनी उल्हासनगर शहर में पहली बार माता रूकमणि देवी आशुतोष महादेव मंदिर उल्हासनगर में गुरुवार 14 अगस्त सुबह 11:00 से शाम 5:00 तक दिखाई जाएगी। अपनी अद्वितीय प्रतिभा एवं लगन से बचपन से लेकर आज तक डाक टिकट संग्रह करते आ रहे हैं। जिनके इस अतः सागर में 70000 से अधिक डाक टिकटों की गिनती है जिनमें 240 देश के हैं उन्होंने 500 से अधिक स्कूल कॉलेज कॉरपोरेटर फैक्ट्रीयों में एग्जिबिशन प्रदर्शनी लगाकर निस्वार्थ भाव से देश हित में सेवा दी है। तथा सिंधी समाज का नाम गौरवित किया है। हजारों विश्व रिकॉर्ड पदक पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं जिनका नाम पदम श्री के लिए भी नामांकित हुआ है। ऐसी महान शख्सियत परम पूज्य माता रूकमणि देवी जी के वरसी महोत्सव कार्यक्रम में गुरुवार14 अगस्त सुबह 11:00 से 5:00 तक आपके अपने शहर सिंधु नगर उल्हासनगर में प्रदर्शनी के लिए पधार रहे हैं। जिसमें देश की आजादी से लेकर भगत संत कंवर राम साहब एवं अन्य कई बहुमूल्य डाक टिकटों का दर्शन करने का आपको सौभाग्य प्राप्त होगा

इस अवसर पर ऐसी महान शख्सियत डॉ जवाहर इसरानी जी को माता रुक्मिणी देवी अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिससे देश विदेश में बसे समस्त सीनियर सिटीजन प्रेरणा लेकर आगे बढ़े ।