बिलासपुर शहर के हृदय स्थल संत भक्त कंवर रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित में
जय झूलेलाल गणेश उत्सव समिति का शानदार 39 वां वर्ष, में भी बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है , समिति के अध्यक्ष मनीष गुरबानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महा आरती का आयोजन किया गया, इस बार गणेश जी की प्रतिमा झूलेलाल साई के स्वरूप में विराजी गई है,

जो लोगों के लिए आकर्षण केंद्र बन गई है और दूर-दूर से लोग इस पंडाल में भगवान गणेश जी के दर्शन करने आ रहे हैं व मूर्ति के साथ सेल्फी वह फोटो खींच रहे हैं,
इस अवसर पर गणेश जी की महा आरती का आयोजन किया गया,
आरती की शुरुआत के पूर्व , स्वास्तिक एवं फूलों से दीपकों से बनाया गया था जीसे सभी सदस्यों के द्वारा दीपक प्रजवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ कीया गया जब सारे दीपक जलने लगे तो सुंदर सा दृश्य आंखों के सामने आ गया,

तब आए हुए सभी अतिथि गणों के द्वारा महा आरती की शुरुआत की गई भगवान गणेश जी के साथ सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी की भी महा आरती की गई आरती समापन के बाद प्रार्थना की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी श्रद्धालु जनों के लिए भगवान गणेश जी का प्रसाद आम भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया,
कार्यक्रम के आखिर में समिति के द्वारा आए हुए अतिथियों का शाल पहनाकर सम्मान और स्वागत किया गया जिनमें प्रमुख हैं

समाजसेवी अजीत थावरानी किशोर कृपलानी मुरली वाधवानी , पत्रकार विजय दुसेजा, सेवादार तरुण श्याम दासानी, आदर्श प्रभात फेरी झूलेलाल समिति के सदस्य गण ,, महिला समिति के द्वारा भी वरिष्ठ सामानीय महिला जनों का भी छाल पहनाकर सम्मान व स्वागत किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में

जय झूलेलाल गणेश उत्सव समिति के मनीष गुरबानी संजय, विजय ,दक्ष चंदवानी वंश चंदवानी अमित गुरबानी विक्की केलवानी चंद्र संतवानि विजय संतवानी, अशोक, गुलशन, दीपक गौरव संकल्प पवन धैर्य महिलाएं भी शामिल हुई लक्ष्मी देवी दुर्गा केलवानी आशा गुरबानी भगवती संतवानी, कलावंती रितु रिया पूनम अंजू, माला, आरती , मंजू कशिश प्रीत, पूजा, बच्चे भी शामिल हुए, खुशबू, जिया ,प्राची रिचा, नव्या हर्षी, वशी रोशनी कार्तिक तनय , एंव अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा आज के इस पूरे कार्यक्रम को हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा के द्वारा विशेष रूप से शामिल होकर कवर किया