बिलासपुर फार्मा मैनेजर एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने किया सेवा एक नई पहल का सम्मान

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ फार्मा मैनेजर एसोसिएशन की बिलासपुर इकाई के तत्वाधान में स्थानीय केयर & क्योर हॉस्पिटल के सहयोग से CPR स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य कैंप में विगत 10 वर्षों से जन हितार्थ कार्य कर रही समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक गण सतराम जेठमलानी तथा माधव मुजुमदार जी का डॉ सिद्धार्थ वर्मा जी (प्रेसिडेंट ISCCM बिलासपुर) द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ~ इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष व फार्मा कंपनी के रीजनल मैनेजर संतोष भारती जी ने संस्था के विगत दस वर्षों से किए जा रहे निस्वार्थ कार्यों और समर्पण तथा जीवटता की सराहना की ~ सेवा एक नई पहल की ओर से सम्मान चिन्ह ग्रहण करते हुए संस्था के संयोजक माधव मुजुमदार जी ने संस्था के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के लिए अपने पथ प्रदर्शक सतराम जेठमलानी व समस्त सहयोगियों व साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।