पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में चौकी नैला क्षेत्र में व्यापारी से 10 लाख की लूट का पुलिस ने 07 दिन में किया खुलासा – रकम बरामद व आरोपी गिरफ्तार।

  जांजगीर  :- गणेश विसर्जन की रात 06.09.2025 को नैला गली कुबेरपारा में व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल से चाकू की नोक पर 10 लाख रुपये लूटे गए थे। एसपी विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन व एएसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में गठित टीमों ने साइबर जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकेश सूर्यवंशी (19), नितेश पंडित उर्फ विक्की (21) व एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर 10 लाख 44 हजार रुपये नगद, मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए।

“चौकी नैला पुलिस की तेज कार्रवाई – 07 दिन में 10 लाख की लूट का पर्दाफाश।”