बच्चों को मिली ‘मेरी किताब’
बिलासपुर: विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में, इनर व्हील क्लब बिलासपुर ने बालमुकुंद हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी पखवाड़े के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति सम्मान बढ़ाना और बच्चों को लेखन के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर, बच्चों के बीच ‘मेरी किताब’ नामक पुस्तक का वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष डॉ. सुनीता चावला ने बच्चों को लगातार हिंदी में लिखने की प्रेरणा दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए।


कार्यक्रम के दौरान, एक अनोखी पहल के रूप में बच्चों को बर्ड फीडर भी दिए गए, और उनसे अपील की गई कि वे इन्हें अपने घरों में लगाकर पक्षियों को भोजन प्रदान करें।
स्कूल की संचालिका श्रीमती निशा क्षत्रिय ने भी बच्चों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने कविता और भाषण के माध्यम से हिंदी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव पांडे ने बहुत ही खूबसूरती से किया। इस आयोजन में इनर व्हील क्लब बिलासपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ग्लोरिया पिल्लै, उपाध्यक्ष और विश्व हिंदी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संगीता बनाफर, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल,आई. एस . ओ रूबी छाबड़ा, और सहसचिव श्रीमती अश्विनी यादव, निशा क्षत्रिय, डॉ गुंजन अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।