हिंदी कल आज और कल पर संगोष्ठी -: शासकीय हाई स्कूल मुलमुला

बिलासपुर :- शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में “हिंदी कल; आज और कल”एक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश पाण्डेय के निर्देशन में रखा गया संयोजक डॉ. ज्योति सक्सेना व्याख्याता हिंदी रही कार्यकम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर की गई ! संगोष्ठी में आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री करन भारद्वाज विभागाध्यक्ष हिंदी शांति दुर्गा महाविद्यालय नवागढ़
एवं विशिष्ठ वक्ता श्री सेवक राम राठौर प्राचार्य
शासकीय हाई स्कूल मुड़पार (ब) वक्ता श्री आशुतोष यादव व्याख्याता हिंदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़पार (च) रहे सभी वक्ता, विशिष्ठ वक्ता, मुख्य वक्ता साथ ही विद्यालय के प्राचार्य हिंदी को सम्प्रेषण का सशक्त माध्यम बताया एवं हिंदी भाषा की संवर्धन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । हिंदी की व्याख्याता डॉ. ज्योति सक्सेना ने हिंदी कल आज और कल पर अपना वक्तव्य रखा, विद्यालय की राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती प्रतीक्षा सिंह जी ने हिंदी विषय के सम्मान पर कविता के माध्यम से प्रस्तुति दी, हिंदी विषय पर अपने विचार रखे, श्रीमती शैल शर्मा सेवानिवृत्त व्याख्याता,श्री दिनेश कुमार बंजारे, श्रीमती नीरजा सिंह मैडम ने विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी पायल बंजारे कक्षा दसवीं ने अपनी स्वरचित कविता का वाचन किया सभी विद्यार्थियों ने हिंदी मैडम के लिए सुंदर सुंदर कार्ड बनाए साथ ही हिंदी की कविता एवं हिंदी टीचर के विषय में, हिंदी विषय क्यों रुचिकर लगता है

लिखा हिंदी व्याकरण के कई TLM हिंदी मार्गदर्शक के मार्गदर्शन पर बनाए जो कि विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगे विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश पाण्डेय संग समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने डॉ. ज्योति सक्सेना हिंदी व्याख्याता को हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य , हिंदी विषय के प्रति समर्पित” हिंदी सेवी सम्मान 2025से सम्मानित किया, प्राचार्य महोदय ने आए हुए अतिथि को श्रीफल, बुके, पेन, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया संगोष्ठी को सार्थक बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा . सफल मंच संचालन डॉ,. ज्योति सक्सेना ने एवं आभार प्रदर्शन श्री दिनेश कुमार बंजारे जी ने किया. विद्यालय की हर गतिविधि एवं कार्यकम में विद्यालय के प्राचार्य महोदय का विशेष सहयोग रहता है