*“छत्तीसगढ़ में छुआछूत एवं जातिवाद मुक्त समाज की ऐतिहासिक पहल: सर्व समाज समन्वय महासभा का सामूहिक संकल्प”
छत्तीसगढ़ में छुआछूत एवं जातिवाद मुक्त समाज की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए सर्व समाज समन्वय महासभा, छत्तीसगढ़ ने दि. 19.9.2025 को रायपुर में प्रांतीय महासम्मेलन का भव्य आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माननीय श्री रामदत्त जी के मुख्य आतिथ्य और प्रोफेसर डॉ॰ संजीव वशिष्ठ, श्री रामरूपदास महात्यागी जी, गुरु मां साध्वी रेणुका जी, श्री विश्वनाथ बोगी जी, संत- महात्माओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न किया ।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न समाजों के अध्यक्षगणों, संत-महात्माओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित *छत्तीसगढ़ के सर्व समाज ने एवं महासम्मेलन में उपस्थित राष्ट्रीय एवं जिला अध्यक्षों ने सामूहिक संकल्प लिया कि :-” हम सभी समाजों के लोग, ऋषियों के वंशज, भारत माता के संतान हैं और एक हैं।

हम सभी समाज में समन्वय के माध्यम से सामाजिक लोकतंत्र का पालन करते हुए समाज में एकता, सद्भाव और समानता उत्पन्न करेंगे। इसके द्वारा हम सभी समाजों में सामाजिक समरसता स्थापित कर जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद की दुर्भावनाओं को त्यागेंगे, छुआछूत की भावना को मिटाएँगे और एकता भाव से राष्ट्र निर्माण हेतु अपना सामाजिक एवं व्यक्तिगत योगदान देंगे। हम सब राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं। ”
छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता और उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए सर्व समाज समन्वय महासभा, छत्तीसगढ़ ने अपने प्रांतीय महासम्मेलन में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए।
इसी संदर्भ में अपने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा श्री द्वारिका प्रसाद पटेल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार के संस्थापक ने गायत्री परिवार के स्थापना के समय ही ” हमारा युग निर्माण सत्संकल्प ” के माध्यम से महाकाल के युग प्रत्यावर्तन प्रक्रिया से अवगत कराए हैं कि:- ” राष्ट्रीय एकता एवं समता के प्रति निष्ठावान रहेंगे। जाति, लिंग, भाषा,प्रांत ,संप्रदाय आदि के कारण परस्पर कोई भेदभाव न बरतेंगे। ” छत्तीसगढ़ प्रांत के नक्सली प्रभावित क्षेत्रों से लेकर सभी उपजोन कार्यालयों में अपना समयदान सेवा देने वाले अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शिव चरण कश्यप (कोरबा) को सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रांतीय सम्मेलन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत उत्कृष्ट नागरिक सम्मान प्रदान किया गया।