चंद्र दिवस पर चंड्र जो मेलो में कन्या पूजन एवं हुआ बुजुर्गों का सम्मान

बिलासपुर :- नगर की सामाजिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर द्वारा यूं तो प्रत्येक वर्ष श्री झूलेलाल चलिहा महोत्सव का आयोजन अत्यंत ही हषोउल्लास एवं धूमधाम के साथ किया जाता है. समिति द्वारा इस वर्ष प्रथम बार चंद्र दिवस के अवसर पर भी धार्मिक आयोजन किए गए आयोजन की इस कड़ी में प्रातः 11:00 बजे बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भगवान श्री झूलेलाल की आरती, पल्लव एवं विश्व कल्याण के लिए अरदास की .गई एंव प्रसाद वितरण किया गया


दोपहर 1:00 बजे सभी श्रद्धालुओं के लिए आम भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, भक्त जनों ने बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ भंडारा ग्रहण किया. कार्यक्रम में संध्या 7:00 बजे नवरात्रि के शुभ अवसर पर समाज की छोटी बच्ची कन्याओं का पूजन किया गया एवं बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया जिन्हें पाखर पहनाकर पूजन किया गया
इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष कंचन मलघानी का भी स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया गया


व संध्या आरती के बाद पुनः उपस्थित श्रद्धालु जनों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई इस अवसर पर हमारे समाज के वरिष्ठ जन अत्यंत प्रसन्न हुए एवं संस्था को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे अनुकरणीय कार्य समाज में हमेशा होने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे समाज, सेवा, संस्कार एवं धर्म की महत्वता को समझ सके, कार्यक्रम के आखिर में पूज्य बहाराणा साहब को धर्मशाला से निकलकर अरपा नदी के किनारे पहुंचकर विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया वह अखंड ज्योत को परवान किया गया


आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं संस्था के अध्यक्ष जगदीश हद्वरवानी, नानक राम नागदेव इंद्रजीत गंगवानी विजय हरियानी जगदीश विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा, सुनील आहूजा हरदास, केलाश शयामनानी उत्तम बोदवानी सुरेश सिदारा, हरगुन सिदारा, मधु अहूजा ज्योति पंजाबी, मिरा गंगवानी, प्रिया हरियानी, नैना व कई लोगों का सहयोग रहा