रीवा (अखंड सत्ता)। दिनांक 25 सितंबर 2025 को शाम 5:00 बजे रायपुर कर्चुलियान बाजार में गुढ़ विधायक माननीय श्री नागेंद्र सिंह जी की उपस्थिति में व्यापारी समुदाय के साथ चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में व्यापारियों ने स्थानीय समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया। मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर एवं असिस्टेंट इंजीनियर श्री एम.एम. पांडे ने बिजली संबंधी समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में समाजसेवी श्री व्याघ्र देव सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री निपेंद्र सिंह (निप्पे काकू), भाजपा के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री सुरेश तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री जमदग्नि शर्मा, भाजपा मंडल रायपुर कर्चुलियान के महामंत्री श्री अजय तिवारी, श्रीमती ममता धनेश यादव, मंडल उपाध्यक्ष श्री मनसुख पटेल एवं श्री शिवेश उपाध्याय, श्री मनोज सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण मिश्रा (मुन्नू), श्री विनय तिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री प्रभाकर सिंह, बुढ़वा सरपंच श्री पुष्पराज सिंह पटेल, श्री विनय गुप्ता, श्री संजय गुप्ता, पूर्व सरपंच श्री प्रेमलाल गुप्ता, श्री महेंद्र गुप्ता, श्री अवधेश गुप्ता, श्री विजय कुशवाहा, श्री नागेंद्र सिंह (छोटू), श्री सुरेश सिंह, चंदन जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत रायपुर कर्चुलियान के सचिव श्री शांति भूषण ओझा एवं ललोरी गुरु का विशेष योगदान रहा।