गुढ़ (अखंड सत्ता)। राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत 26 सितंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना रायपुर कर्चुलियान क्रमांक 2 में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला अधिकारी श्री नयन सिंह के निर्देशन में आंगनवाड़ी केंद्रों में टीकाकरण सत्र के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण तथा गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
इसी क्रम में परियोजना कार्यालय में कन्या भोज का आयोजन हुआ, जिसमें 3 से 6 वर्ष तक की कन्याओं व किशोरी बालिकाओं को पूजन उपरांत भोजन कराया गया और उपहार भी दिए गए।
कन्या पूजन कार्यक्रम में गुढ़ तहसील के एसडीएम श्री अनुराग तिवारी, भाजपा गुढ़ मंडल अध्यक्ष श्री अनंत गुप्ता एवं जनपद सदस्य श्री लालमणि त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सशक्त नारी–सशक्त परिवार कार्यक्रम अंतर्गत गुढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 65 बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
इन कार्यक्रमों का सफल संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती रेणुका मिश्रा के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षक श्रीमती सुचिता शर्मा, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, श्रीमती संगीता गुप्ता सहित जितेश पांडे, जितेंद्र वर्मा, शिवेंद्र, दीपा, यशोदा, शैलजा, संध्या, अखिलेश, रीना, प्रभा, रश्मिता, आरती और कृष्णकली के सहयोग से हुआ।
पोषण माह अंतर्गत 16 सितंबर तक आंगनवाड़ियों में अनेक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी।